Patna Crime: कावड़ियों के वेश में रेल यात्रियों का चुराते थे सामान, पुलिस ने सात चोर को दबोचे
पटना में रेल पुलिस ने कावरियों के वेश में यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना समेत सात बदमाशों को पटना जंक्शन से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी का मंगलसूत्र और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये कावरिया बनकर ट्रेनों में चोरी करते थे। पुलिस ने सभी रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग बढ़ा दी है।

जागरण संवाददाता, पटना। रेल पुलिस ने कावरियां का वेश धारण कर रेल यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के सरगना समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह व सात के पास से पकड़ा गया।
आरोपितों की पहचान नदी थाना क्षेत्र के जेठुली निवासी गणेश कुमार, बुद्धा कॉलोनी निवासी छोटन कुमार, जक्कनपुर निवासी शानू, सूरज कुमार, गोपालगंज निवासी विजय कुमार, मेहंदीगंज निवासी राजू व हर्षित के रूप में हुई।
इनके पास से चोरी का एक मंगलसूत्र व आठ मोबाइल बरामद किया गया। शानू गिरोह का सरगना है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। सभी रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पटना जंक्शन पर रेल पुलिस चेकिंग कर रही थी।
इसी क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या 06/07 के पूर्वी छोर पर पुलिस को देख सात लोग वहां से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर लिया और सभी को दबोच लिया और थाने ले आई। तलाशी के दौरान इनके पास से सोने का मंगलसूत्र मिला। मोबाइल भी बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह कावरियों की वेशभूषा में ट्रेनों और स्टेशनों पर घूमता है और यात्रियों का सामान चुरा लेता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।