Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के कस्तूरबा विद्यालयों के छात्राओं को फ्री में कराई जाएगी JEE-NEET की तैयारी, हजारों बच्चियों को मिलेंगी कई और सुविधाएं

    By Dina Nath Sahani Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:24 AM (IST)

    बिहार के 232 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राओं के लिए खुशखबरी है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को जेईई-नीट की मुफ्त तैयारी कराई जाएगी। छात्रावासों में स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे जिससे 23200 छात्राओं को लाभ होगा। शिक्षा विभाग ने 3 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि जारी की है। इससे छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

    Hero Image
    बिहार के 232 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राओं के लिए खुशखबरी है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के 232 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की कक्षा नौवीं से 12वीं तक की सभी छात्राओं को जेईई-नीट फाउंडेशन और एडवांस की नि:शुल्क तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के छात्रावासों में स्मार्ट टीवी लगाए जाएंगे। इससे 23,200 छात्राएं लाभान्वित होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक छात्रावास में स्मार्ट टीवी की आपूर्ति के लिए 3 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। इससे संबंधित पत्र शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक के हस्ताक्षर से महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) को भेज दिया गया है।

    पत्र में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकास योजना के अंतर्गत राज्य के 232 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को जेईई-नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आधारभूत एवं उन्नत प्रशिक्षण हेतु आधुनिक तकनीक आधारित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक छात्रावास में एक स्मार्ट टीवी की आपूर्ति हेतु 3 करोड़ 48 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं अवमुक्ति प्रदान की जाती है। प्रत्येक छात्रावास में स्मार्ट टीवी की आपूर्ति पर 1.5 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी।

    शिक्षा विभाग के अनुसार, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की छात्राओं को जेईई-नीट की तैयारी कराने से उन्हें इस महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

    यह न केवल सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, बल्कि इससे राज्य सरकार द्वारा संचालित कुल 232 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को जेईई-नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी हेतु आधुनिक तकनीक आधारित सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। 232 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में 23,200 छात्राएं आवासीय आधार पर पढ़ रही हैं।