Indigo Delhi Kolkata Flight: इंडिगो की दिल्ली और कोलकाता फ्लाइटें वाराणसी डायवर्ट, 650 यात्री प्रभावित
खराब मौसम के कारण इंडिगो की दिल्ली और कोलकाता से आने वाली दो फ्लाइटें लैंड नहीं कर पाईं जिसके चलते उन्हें वाराणसी की ओर मोड़ दिया गया। कम विजिबिलिटी और ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। खराब मौसम के चलते इंडिगो की दिल्ली और कोलकाता से आने वाली दो फ्लाइटें पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग न कर पाने के कारण वाराणसी डायवर्ट कर दी गईं। कम विजिबिलिटी (1000 मीटर से कम) और तेज हवाओं के कारण यह कदम उठाया गया, जिससे करीब 650 यात्री परेशान हुए।
दिल्ली की फ्लाइट के 162 यात्री और कोलकाता की फ्लाइट के 161 यात्री पटना एयरपोर्ट पर फंसे रहे, जिसमें से कईयों को दो से तीन घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी।
दिल्ली की फ्लाइट 6ई2769 सुबह 9:50 बजे पटना पहुंची, लेकिन बारिश और विजिबिलिटी 800 मीटर तक गिरने के कारण लैंडिंग से पहले दो-तीन चक्कर लगाने के बाद इसे वाराणसी भेजा गया। यह फ्लाइट दोपहर 12:00 बजे वाराणसी से पटना लौटी और 12:30 बजे 164 यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुई।
इसी तरह, कोलकाता की फ्लाइट 6ई 713 सुबह 11:30 बजे पटना के निकट पहुंची, लेकिन विजिबिलिटी कम होने और दो चक्कर लगाने के बावजूद लैंडिंग संभव न होने पर इसे वाराणसी डायवर्ट किया गया। यह फ्लाइट 3:00 बजे वाराणसी से पटना आई और 3:30 बजे 162 यात्रियों के साथ कोलकाता के लिए उड़ान भरी।
मौसम साफ होने के बाद दोनों फ्लाइट्स ने अपनी यात्रा पूरी की, लेकिन यात्री असुविधा से नाराज रहे। एयरलाइन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़ें- Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो विमान के 173 यात्रियों की बची जान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।