Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट कब तक बनकर तैयार होगा? ऊर्जा विभाग ने जारी की डेडलाइन

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 08:11 AM (IST)

    ऊर्जा विभाग के सचिव ने कजरा सौर ऊर्जा परियोजना को सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। फुलवरिया फ्लोटिंग सोलर परियोजना को नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रतिबद्ध है और भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तत्पर है। अन्य परियोजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

    Hero Image
    ऊर्जा विभाग के सचिव ने कजरा सौर ऊर्जा परियोजना को सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) की विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा की। इसी क्रम में उन्होंने कजरा सौर ऊर्जा परियोजना को 30 सितंबर से पहले पूरा करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में बीएसपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार समेत कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा सचिव ने निर्देश दिया कि कजरा सौर परियोजना को हर हाल में 30 सितंबर 2025 तक शत-प्रतिशत बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने 15 ग्रिड सब-स्टेशनों में कुल 500 मेगावाट प्रति घंटा क्षमता वाली बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित करने का कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया।

    फुलवरिया स्थित फ्लोटिंग सोलर परियोजना को नवंबर 2025 से पहले पूरा करने को कहा। राज्य के विभिन्न तालाबों और नहरों के किनारे सोलर प्लांट लगाने के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम से समन्वय स्थापित कर एजेंसी के चयन और क्रियान्वयन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया।

    समीक्षा बैठक में परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य की क्षमता को विकसित करने के लिए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ बैठक कर ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा हुई।

    ऊर्जा सचिव ने कहा कि राज्य सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। भविष्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हर परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।