Bihar Politics: प्रशांत किशोर के आरोपों पर CEO का जवाब, बोले- अभी समय है दर्ज कराएं आपत्ति
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रशांत किशोर के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से 1 सितंबर तक दावा और आपत्तियां दर्ज कराने का आग्रह किया है ताकि मतदाता सूची को और अधिक सटीक बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि समय से पहले निष्कर्ष निकालने से भ्रम पैदा हो सकता है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने गुरुवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्हें सुझाव दिया है।
सीईओ ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कहा है कि अभी भी वक्त है, राजनीतिक दल व अन्य हितधारक दावा-आपत्ति कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी पात्र मतदाता का नाम छूटा है या किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम गलती से प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित रह गया है तो इस पर पहली सितंबर तक दावा या आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
पीके ने लगाया था आरोप
सार्वजनिक रूप से साझा की गई जानकारी
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: फिर आरक्षण पर टिकी मुकेश सहनी की सुई, नीतीश कुमार का नाम लेकर कही बड़ी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।