Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव से पहले कर्मचारियों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, 11 साल बाद आयोग ने किया संशोधन

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 10:23 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। लगभग 11 साल बाद यह बदलाव किया गया है। इसके साथ ही भोजन और जलपान की दरों में भी संशोधन हुआ है। आयोग ने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के मानदेय में भी वृद्धि की है जो उनके मूल वेतन के बराबर होगा।

    Hero Image
    चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के मानदेय में वृद्धि

    राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव आयोग ने पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, मतगणना कर्मियों, सूक्ष्म पर्यवेक्षकों सहित कई श्रेणियों में सम्मिलित अधिकारियों एवं कर्मियों के पारिश्रमिक व मानदेय में वृद्धि कर दी है। लगभग 11 वर्ष उपरांत यह संशोधन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही आयोग ने उपजिला निर्वाचन अधिकारियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों, सेक्टर अधिकारियों तथा अन्य सहायक कर्मचारियों के भी भत्तों एवं सुविधाओं को बढ़ाया है।

    मतदान एवं मतगणना ड्यूटी के दौरान दिए जाने वाले भोजन व जलपान की दरों में भी संशोधन किया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि यह संशोधन चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को उपयुक्त मुआवजा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    आयोग ने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को अब उनके एक माह के मूल वेतन के बराबर मानदेय देने की घोषणा की है जो पहले शून्य था। वहीं, सहायक व्यय पर्यवेक्षक, सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों के लिए मानदेय 7500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।

    अब यह होगा मानदेय

    पदनाम 2014 से पूर्व की दरें अब संशोधित दरें
    पीठासीन अधिकारी/मतगणना पर्यवेक्षक 350 रु प्रतिदिन 500 रु प्रतिदिन या 2000 रु एकमुश्त
    मतदान अधिकारी 250 रु प्रतिदिन 400 रु प्रतिदिन या 1600 रु एकमुश्त
    मतगणना सहायक 250 रु प्रतिदिन 450 रु प्रतिदिन या 1350 रु एकमुश्त
    चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (विभिन्न कार्य) 200 रु प्रतिदिन 350 रु प्रतिदिन या 1400 रु एकमुश्त
    काल सेंटर/नियंत्रण कक्ष (चतुर्थ श्रेणी) 200 रु प्रतिदिन 1000 रु एकमुश्त
    वीडियो निगरानी/मीडिया प्रमाणन आदि (श्रेणी I/II) 1200 रु 3000 रु एकमुश्त
    वीडियो निगरानी/मीडिया प्रमाणन आदि (श्रेणी III) 1000 रु 2000 रु एकमुश्त
    माइक्रो आब्जर्वर 1000 रु 2000 रु एकमुश्त

    भोजन/जलपान दरों में भी वृद्धि

    अब मतदान कर्मियों, पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स आदि को प्रतिदिन 500 रुपये तक का भोजन व जलपान दिया जाएगा, जबकि पहले यह मात्र 150 रुपये था।

    सीएपीएफ और अन्य अधिकारियों के मानदेय में वृद्धि

    पदनाम पुराना मानदेय संशोधित मानदेय
    सीएपीएफ राजपत्रित अधिकारी (15 दिन तक) 2500 रुपये 4000 रुपये
    सीएपीएफ अधीनस्थ अधिकारी (15 दिन तक) 2000 रुपये 3000 रुपये
    सीएपीएफ अन्य रैंक (15 दिन तक) 1500 रुपये 2500 रुपये