बिहार का DSP निकला अस्पताल का मालिक, पत्नी के पास 10 ट्रक; Current Account पर विजिलेंस की नजर
विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने जहानाबाद के डीएसपी संजीव कुमार के ठिकानों पर छापा मारा। उन पर आय से अधिक 1.52 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। छापेमारी में जमीन प्लॉट अस्पताल और पत्नी के नाम पर ट्रक होने का पता चला। एसवीयू को बैंक खाते में भी काला धन होने का संदेह है। पटना और खगड़िया में आलीशान मकान मिले।

राज्य ब्यूरो, पटना। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवार को जहानाबाद मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार के पटना, खगड़िया और जहानाबाद के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। विशेष निगरानी इकाई ने इससे पहले संजीव कुमार के खिलाफ 1.52 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज करने के बाद अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।
छापामारी के दौरान एसवीयू को जानकारी मिली है कि डीएसपी कई जिलों में जमीन प्लॉट के साथ अस्पताल के मालिक भी हैं। इनकी पत्नी के नाम पर भी दस ट्रक और आईसीआईसीआई बैंक में एक करंट बैंक एकाउंट भी है। जिसमें मोटी रकम होने की उम्मीद एसवीयू की ओर से जताई जा रही है।
सुबह-सुबह ही पहुंच गई एसवीयू की टीमें:
जहानाबाद मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ एसवीयू ने सात अगस्त को मामला दर्ज किया। इसके बाद छापामारी के लिए कोर्ट से अनुमति ली गई। इसके बाद शुक्रवार की सुबह-सुबह इनके खगड़िया, जहानाबाद के साथ पटना में इनका ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया। एसवीयू की टीम डीएसपी के कार्यालय पहुंंची और यहां भी घंटों छानबीन की गई।
रामनगरी में है चार मंजिला मकान, खगड़िया में अस्पताल:
छापामारी के दौरान पटना के रामनगरी में डीएसपी के चार मंजिला आवास, खगडिय़ा में बहुमंजिला अस्पताल होने के प्रमाण मिल। डीएसपी की पत्नी के नाम पर 10 ट्रक चल रहे हैं। जिससे इन्हें मोटी आय हो रही है। एसवीयू का अंदाजा है कि अकेले ट्रकों की कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक होगी।
पत्नी के करेंट बैंक एकाउंट खपाया ज्यादा काला धन:
डीएसपी संजीव ने अपनी पत्नी के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक में एक करेंट बैंक एकाउंट है। एसवीयू का दावा है कि अब तक की जो जानकारी है उसके अनुसार इसमें सर्वाधिक काला धन है। एकाउंट खुलने के बाद आय से अधिक संपत्ति के दोगुना होने की संभावना है।
इस पर आगे जांच की जाएगी। इसके अलावा डीएसपी और उनकी पत्नी के नाम से एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई में भी कई बैंक खाते हैं। जिस पर अलग से अनुसंधान होगा।
38 लाख रुपये मूल्य के जेवरात भी हुए बरामद:
एसवीयू के अनुसार तलाशी के दौरान डीएसपी संजीव के ठिकानों से 38 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, जहानाबाद में सरकारी निवास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। जिसमें ट्रक में आपूर्ति किए जाने वाले ईंधन का पता चलता है।
जमीन प्लॉट में खूब निवेश के प्रमाण भी मिले:
पटना में अभियुक्त के आवास की तलाशी के दौरान यहां पता चला कि इन्होंने 23.50 लाख की कीमत पर बेगूसराय में विभिन्न स्थानों पर कृषि योग्य चार जमीन खरीदी है। इसके अलावा 20 लाख की लागत पर खगड़िया में भी एक प्लाट खरीदा गया है। समस्तीपुर में भी 11 लाख से अधिक की कीमत पर एक जमीन का टुकड़ा लिया गया है।
विशेष निगरानी के अनुसार, खगड़िया में पदस्थापन के दौरान डीएसपी संजीव ने भू-माफियाओं से सांठगांठ कर जमीन पर लाखों रुपये का निवेश किया है। अभियुक्त के पास से बरामद अकूत संपत्ति को भविष्य में जब्त करने के लिए सरकार सक्षम न्यायालय में आवेदन भी करेगी।
डीएसपी संजीव कुमार 1994 में सेवा में आए। संजीव कुमार को अपने सेवाकाल में 3.43 करोड़ रुपये की शुद्ध आय हुई। जिसमें से 1.89 करोड़ खर्च किए गए जबकि 1.54 करोड़ से अधिक की इनकी बचत है, परंतु इन्होंने चल-अचल संपत्ति में जो निवेश किया है वह 3.06 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि इन पर केस 1.52 करोड़ गैर वाजिब संपत्ति का किया गया है। जो कि इनके वेतन व अन्य स्रोतों से हुई आय से बहुत अधिक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।