Patna Crime: नशे में धुत कार सवारों ने महिला को कुचला, पुलिस ऑफिस के सामने हुई घटना
पटना में नशे में धुत्त कार सवारों ने गांधी मैदान के पास एक महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया पर बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद कार पलट गई और लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि अन्य भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। नशे में धुत कार सवारों ने पुलिस ऑफिस के सामने गांधी मैदान गेट नंबर 5 के पास एक महिला को कुचल दिया। घटना मंगलवार की देर शाम की है। हादसे के बाद कार महिला पर पलट गई।
राहगीरों की मदद से घायल महिला को बाहर निकालकर पीएमसीएच भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तीन अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
इधर, कार सवार एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि चार अन्य भाग गए। लोगों की मानें तो जिस समय युवक पकड़ा गया, वह नशे में था। कार से शराब की एक बोतल भी मिली है। पकड़े गए युवक का नाम विशाल भदौरिया बताया जा रहा है, उसने खुद को छात्र बताया था।
कार मध्य प्रदेश की है, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। विशाल के साथ कार में सवार सभी लड़के मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार चिल्ड्रन पार्क से कारगिल चौक की ओर जा रही थी। कार की रफ्तार तेज थी। गांधी मैदान गेट नंबर 5 के पास पहुंचते ही ड्राइवर ने अचानक गाड़ी मोड़ दी, जिससे वहां मौजूद एक महिला गाड़ी के नीचे आ गई।
गाड़ी अनियंत्रित होकर महिला पर पलट गई। जब तक लोग यह देख पाते, कार में सवार पाँचों युवक निकलकर भागने लगे। लोगों ने उनमें से एक को पकड़ लिया। जबकि बाकी भागने में कामयाब रहे। गांधी मैदान थाने की पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।