Shravani Mela: श्रावणी मेले में कांवड़ियों का रखा जाएगा ख्याल, स्वास्थ्य विभाग ने इतने स्थानों पर तैनात किए डॉक्टर
श्रावणी मेला के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने बांका भागलपुर और मुंगेर में 109 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की है। बांका में सबसे ज्यादा 40 डॉक्टरों को तैनात किया गया है। ये डॉक्टर चिकित्सा शिविरों में सेवाएँ देंगे और बीमार कांवड़ियों का इलाज करेंगे। उन्हें सिविल सर्जन के निर्देशन में काम करने का निर्देश दिया गया है। मेला लगभग एक महीने तक चलेगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। सोमवार 11 जुलाई से शुरू हुए श्रावणी मेला के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जिलों में तैनात 109 डॉक्टरों को तीन जिलों बांका, भागलपुर और मुंगेर में प्रतिनियुक्त किया है। सबसे अधिक 40 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति बांका में की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखीसराय, शेखपुरा, पूर्णिया, बेगूसराय और नालंदा के 40 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति बांका में की गई है।
इसी तरह, खगड़िया, नवादा, कटिहार, गया में तैनात 39 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भागलपुर में की गई है। इसके अलावा, पटना, वैशाली, भोजपुर में तैनात 30 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति मुंगेर में की गई है।
प्रतिनियुक्त डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे जिले के सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान देंगे और उनके निर्देशन में काम करेंगे।
विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन डॉक्टरों की तैनाती श्रावणी मेले के दौरान लगाए जाने वाले चिकित्सा शिविरों में की जाएगी। मेले के दौरान अगर कोई बीमार कांवड़िया इलाज के लिए आता है, तो वे उसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे। बता दें कि मेला करीब एक महीने तक चलेगा और तब तक ये डॉक्टर प्रतिनियुक्ति स्थल पर ही रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।