Bihar Crime: विधायक रीतलाल के करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप
पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में विधायक रीतलाल यादव के करीबी सुनील कुमार उर्फ सुनील महाजन को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सुनील पर बिल्डर से रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है। पुलिस का दावा है कि सुनील रंगदारी के पैसों को ब्याज पर लगाता था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुनील को उसके घर से गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, पटना। बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने विधायक रीतलाल यादव के करीबी सुनील कुमार उर्फ सुनील महाजन को गिरफ्तार किया है। उसे निर्माण नगर गोकुल पथ निवासी रूपसपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की मानें तो उसने पीड़ित के पास जाकर उसे धमकी दी थी। पुलिस का दावा है कि विधायक का करीबी होने के साथ ही वह रंगदारी से मिले पैसों को अपने पास रखता था और उसे ब्याज पर लगाता था। धमकी और रंगदारी के मामले में 10 अप्रैल को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक निवासी बिल्डर ने खगौल थाने में केस दर्ज कराया था।
पुलिस जांच में पता चला कि रंगदारी मामले में सुनील भी शामिल है। केस दर्ज होने के बाद बिल्डर को फिर से धमकी दी गई। इसके बाद से ही पुलिस सुनील पर नजर रख रही थी। शनिवार को जैसे ही सूचना मिली कि वह अपने घर आया है, पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।