Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam 2026: 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अब सिर्फ 2 दिन का मिलेगा गैप, कब जारी होगा रिजल्ट?

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:37 PM (IST)

    सीबीएसई वर्ष 2025-26 से 10वीं बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित करेगा जो फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी। परीक्षा के बीच का अंतराल कम कर दिया गया है अब केवल दो दिन का गैप मिलेगा। 10वीं की पहली परीक्षा में सभी छात्रों को शामिल होना अनिवार्य है जबकि दूसरी परीक्षा मई में होगी जिसमें छात्र तीन विषयों का चयन कर सकते हैं।

    Hero Image
    फरवरी के दूसरे सप्ताह शुरू होगी सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा

    जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसई) द्वारा वर्ष 2025-26 की 10वीं बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी। सीबीएसई ने इस बार 10वीं में विद्यार्थियों को परीक्षा के बीच मिलने वाले गैप को भी कम कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए नियम के अनुसार, 10वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के बीच में मात्र दो दिन का गैप मिलेगा। इससे पहले 10वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों को एक विषय के बाद तीन से चार दिनों की गैप रहता था।

    12वीं बोर्ड की परीक्षा में गैप के अंतर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले के मुकाबले गैप कम होने से परीक्षा करीब 20 दिनों ही समाप्त हो जाएगी।

    सीबीएसई बोर्ड के अनुसार,  10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई जारी होता था। 10वीं बोर्ड की दूसरी परीक्षा मई माह में आयोजित होगी। इसी को लेकर 10वीं की पहली परीक्षा में मिलने वाले गैप को कम किया गया है।

    बोर्ड ने कहा है कि 10वीं की पहली परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है। मई में होने वाले दूसरी परीक्षा में छात्रों को तीन विषयों में ही परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जिसका चयन छात्र खुद करेंगे। 12वीं की परीक्षा भी फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।