Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 2025: बीपीएससी ने सरकारी नौकरी के लिए निकाला नया विज्ञापन, 22 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:07 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में सहायक प्राध्यापक के 15 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 22 अगस्त है। भर्ती विभिन्न विभागों में होगी जिसके लिए बीयूएमएस के साथ पीजी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। चयन बीयूएमएस डिग्री और अनुभव के आधार पर होगा।

    Hero Image
    राजकीय तिब्बी कॉलेज के 15 पदों पर मांगे आवेदन

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल के विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक के 15 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 22 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि भर्ती महियातुल अमराज, मोआलेजात, कुल्लियात, निश्वां-व-कबालात, तहफ्फूजी-व-समाजी तिब्ब, इलमुल अदविया, इलमुल सैदला, ऐन-उज्न-अनफ हलक व स्नान, मोनाफेउल आजा और जराहियात विभाग में होगी।

    अभ्यर्थियों को बीयूएमएस के साथ संबंधित विषय में पीजी उत्तीर्ण होना चाहिए। बीयूएमएस की डिग्री में प्राप्त नंबर के आधार पर अंक दिया जाएगा।

    इसमें 75 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 20 अंक, 70 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 19 अंक, 65 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 18 अंक, प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 17 अंक, 55 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 16 अंक, 50 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर रहने पर 15 अंक दिया जाएगा। यूनानी में पीजी डिग्री के लिए 10 और कार्य अनुभव के आधार पर 10 अंक दिया जाएगा।

    1711 सहायक प्राध्यापकों की होगी नियुक्ति, अर्हता एकेडमिक अंकों की जांच को बनी टीम

    दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के विभिन्न विभागों में 1711 सहायक प्राध्यापकों के पद पर नियुक्ति की तैयारी में है। बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये नियुक्त किए जाने वाले सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का विज्ञापन पूर्व में जारी हो चुका है।

    अब आयोग के आग्रह पर स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित पद के लिए आए आवेदनों की अर्हता, एकेडमिक एवं अनुभव व शोध पत्रों की जांच के लिए विशेषज्ञ टीम का गठन किया है। यह टीम बिहार लोक सेवा आयोग कायार्लय में प्रतिनियुक्त रहेगी और एकेडमिक अनुभव समेत अन्य दस्तावेजों की जांच करेगी।

    आयोग में प्रतिनियुक्ति के संबंध में विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। टीम में नौ सदस्य होंगे। इन में पीएमसीएच, एनएमसीएच के विभिन्न विभागों के डाक्टर व विभिन्न विभागों के प्राध्यापक हैं। यह टीम प्रमाण पत्र से लेकर अर्हता, एकेडमिक और अनुभव के साथ शोध पत्रों की जांच होने तक आयोग के कार्यालय में कार्य करेगी।

    यह भी पढ़ें- BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग के 35,333 शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर आया अपडेट, इस दिन से मिलने लगेगी सैलरी

    comedy show banner
    comedy show banner