Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में किस समुदाय के लोग सबसे ज्यादा सुरक्षित? JDU ने किया बड़ा खुलासा

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय सबसे सुरक्षित है और विपक्ष केवल दिखावटी सहानुभूति दिखा रहा है। उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर कहा कि इसका उद्देश्य योग्य मतदाताओं को शामिल करना है। उन्होंने राजनीतिक दलों से सत्यापन में सहयोग करने की अपील की और कहा कि सरकार अल्पसंख्यक हितों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य प्रेरणादायक हैं।

    Hero Image
    जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय सबसे सुरक्षित है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय सबसे सुरक्षित है। विपक्ष घड़ियाली आंसू बहा रहा है।

    जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। अपात्र व्यक्ति सूची में नहीं रहना चाहिए। इसलिए इस प्रक्रिया पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की अपील की, ताकि वे मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।

    जल संसाधन मंत्री ने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नए वक्फ कानून से घबराने की जरूरत नहीं है।

    पिछले 20 वर्षों के शासन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही है कि अल्पसंख्यक समुदाय ने बिहार को सबसे सुरक्षित राज्य के रूप में अनुभव किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किए गए कार्य अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण हैं।