Bihar News: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
बिहार पुलिस मुख्यालय ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को लेकर सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। सीमावर्ती क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और लापरवाही पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर राज्य के सभी जिलों को स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।
सभी पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), उप महानिरीक्षक (डीआईजी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और अन्य पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को पत्र जारी कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा गया है।
खासकर सीमावर्ती जिलों और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता के लिए लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी निगरानी करने को कहा गया है।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर ट्रेनों में पुलिस गश्त बढ़ाने और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बलों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे पुलिस को सादे लिबास में भी गश्त करने को कहा गया है। सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करने को कहा गया है।
इसके अलावा प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और चौक-चौराहों पर अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा गया है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है।
इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को भी सतर्क कर दिया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। महाबोधि मंदिर, महावीर मंदिर, पटना साहिब गुरुद्वारा समेत राज्य के प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था में भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।