Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन मोड में दिखी बिहार पुलिस, 24 घंटे में 1196 आरोपी गिरफ्तार; शराब और हथियार समेत अवैध सामान बरामद

    By Rajat Kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    बिहार पुलिस ने राज्यव्यापी विशेष अभियान में 24 घंटे के अंदर 1196 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें वांछित और वारंटी शामिल हैं। पुलिस ने 58 हजार से अधिक वाहनों की जांच की और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 96 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला। इस दौरान भारी मात्रा में शराब हथियार और अवैध बालू भी बरामद किए गए।

    Hero Image
    बिहार पुलिस ने राज्यव्यापी विशेष अभियान में 24 घंटे के अंदर 1196 आरोपियों को गिरफ्तार किया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में 24 घंटे के अंदर 1196 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 683 वांछित जबकि 513 वारंटी शामिल हैं।

    इस दौरान 58 हजार 459 वाहनों की जांच की गई जिसमें 6 हजार 713 वाहन नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए। इन वाहनों के मालिकों को तलब करते हुए 96 लाख 22 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान पुलिस ने देशी-विदेशी शराब के साथ छह हथियार भी बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विशेष समकालीन अभियान राज्य के सभी जिलों के एसपी व अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 28 से 29 जून के बीच चलाया गया। इस दौरान 64 वाहन भी जब्त किए गए। पटना, गयाजी व मोतिहारी जिले से हथियार बरामद किए गए जबकि नवगछिया जिले में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।

    13 हजार लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद

    विशेष समकालीन अभियान के दौरान 13 हजार लीटर से अधिक देसी व विदेशी शराब जब्त की गई। इसमें 10 हजार 202 लीटर विदेशी व 3189 लीटर देसी शराब शामिल है। पुलिस ने 1660 लीटर जावा महुआ को भी नष्ट किया।

    बालू के अवैध भंडारण के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और 6300 सीएफटी बालू बरामद किया गया। इस दौरान एक हजार लीटर स्प्रिट, 240 ग्राम स्मैक, दो हजार लीटर कफ सिरप व एक लाख 10 हजार 859 रुपये नकद भी बरामद किए गए।