बिहार में संविदा पर होगी 5006 नर्सों की भर्ती, काम अच्छा रहा तो 60 साल तक नौकरी पक्की; मिलेगी 15000 सैलरी
स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 5006 एएनएम की संविदा पर भर्ती करेगा जिसके लिए 15 हजार रुपये मासिक मानदेय निर्धारित किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने विज्ञापन जारी किया था जिसकी अंतिम तिथि 28 अगस्त थी। यह नियोजन 11 महीने के लिए है संतोषजनक सेवा पर इसे 60 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है।
राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 15 हजार रुपये मासिक मानदेय पर 5006 एएनएम को संविदा पर नियोजित करेगा।
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इस आशय का विज्ञापन जारी किया गया था। आवेदन की अंतिम तिथि गुरुवार 28 अगस्त को समाप्त हो गई।
विज्ञापन के अनुसार यह नियोजन 11 माह के लिए होगा। इसके बाद यदि इनकी सेवा संतोषप्रद रहेगी तो संविदा अवधि को 60 वर्ष की आयु तक के लिए या एएचएम के तहत संबंधित पद की स्वीकृति होने और राशि उपलब्ध रहने तक के लिए बढ़ाया जा सकेगा।
जारी विज्ञापन के अनुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम को नियोजित किया जाएगा।
स्वास्थ्य उप केंद्रों पर 4197 पदों पर, जबकि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अधीन 510 की और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 299 एएनएम का नियोजन होगा।
आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को
पद के लिए जो अर्हता तय की गई है उसके अनुसार संबंधित का बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल में निबंधन आवश्यक होगा। इसमें आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा।
एएनएम की नियुक्ति कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में प्राप्तांक के आधार पर होगी। कार्यानुभव को भी मेधासूची में शामिल किया जाएगा। लिखित परीक्षा 80 अंकों की होगी।
इसके आलावा कोविड-19 के दौरान आकस्मिक एवं अस्थायी व्यवस्था के तहत पूर्णत: औपबंधिक रूप से रखी गई एएनएम के पद पर कार्यानुभव के लिए प्रति वर्ष पांच अंक और अधिकतम 20 अंक मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।