Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना: बस मालिक की बर्बर हत्या, आरोपी गलत रास्ते पर भागे

    By Naki Imam(phulwari) Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Mon, 24 Nov 2025 09:16 PM (IST)

    पटना में एक बस मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अपराधियों ने पहले गोली मारी, फिर लाठी-डंडों से पीटा और आखिर में ईंट से सिर कुचल दिया। भागते समय अपराधी गलत दिशा में चले गए और भीड़ के हत्थे चढ़ गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image

    अशर्फी सिंह जिनकी हत्‍या हुई और घटनास्‍थल से बरामद बरछी व अपराधी का हेलमेट। जागरण

    संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ (पटना)। Patna crime news: डोमनाचक गांव में घुस कर बस मालिक की गोली मारकर हत्‍या के बाद परिवार के लोगों ने शोर मचाया। 

    हल्‍ला-गुल्‍ला होता देख बाइक सवार अपराधी ने भागना शुरू किया, लेकिन वे गलत दिशा में चल दिए, इसी कारण भीड़ के हत्‍थे चढ़ गए। 

    लाठी, भाला, गड़ासा लेकर भीड़ उनका पीछा करने लगी। ईंट भी बरसाती रही। इसी क्रम में इन्‍हें बरछा घोंप दिया। इसके बाद दोनों पर तबतक लाठ‍ियां बरसाते रहे जबतक उनकी मौत नहीं हो गई।

    लोगों का आक्रोश इसके बाद भी कम नहीं हुआ तो दोनों के सिर को ईंट से कुचल दिया। घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस उनके पास से केवल कारतूस बरामद कर पाई। 

    अपराध‍ियों के पास से नहीं मिला हथ‍ियार 

    जिस पिस्‍टल या कट्टे से दोनों ने हत्‍या की, वह शायद भीड़ में शामिल लोग ले भागे। पुलिस हथ‍ियार की बरामदगी का प्रयास कर रही है।  

    डोमनाचक गांव में अशर्फी सिंह का मकान मुख्य सड़क से भीतर है। रास्‍ता संकरा है। घर के पास पहुंचकर सड़क और तंग हो जाती है। 

    घर के सामने ही उनका बैठने का अड्डा एवं गौशाला है। जहां गाय को बांध कर वह चारा देते थे। प्रति दिन घर के सामने बैठकी लगाते थे। 

    घर के बाहर बैठे थे, तभी पहुंचे अपराधी 

    वे घर से बाहर बहुत कम ही निकलते थे। इस बात का अंदाजा शायद हत्यारों को था। इस कारण हत्यारे शाम को उनके बैठने के समय ही आए।

    हत्‍यारे जिस समय पहुंचे अशर्फी सिंह कुर्सी पर बैठे थे, सामने एक खाली कुर्सी पड़ी थी। घर में परिवार के सदस्‍य मौजूद थे।

    एक पोती दरवाजे पर ही थी। पोती ने बताया कि दो युवक मोटर साइकिल से आए। दादाजी से बात की और दनादन गोलियां बरसा दीं।

    यह भी पढ़ें-  Patna Murder: पटना में सरेआम 3 मर्डर, बुजुर्ग की हत्‍या कर भाग रहे दो अपराध‍ियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

    ईंट से कूच दिया अपराध‍ियों का सिर 

    गोली मारते देख शोर मचाया तो दोनाें अपराधी भागने लगे। शोर सुन कर लोग जो दोपहर के समय गांव में बैठे थे वे दौड़े पहुंचे और अपराध‍ियों का पीछा करना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ही दूर पर दोनों पकड़ में आ गए। इसके बाद भीड़ का आक्रोश उनपर बरस पड़ा। लाठी-डंडे, ईंट, पत्‍थर से लेकर बरछी तक से उनपर वार करते रहे। 

    जब दोनों गिर गए तो हेलमेट उतारकर उनका सिर कूच दिया। लोगों को जब इस बात का एहसास हो गया कि दोनों मर गये तब गांव के लोग हट गए।

    तब तक घटना की जानकारी रामकृष्ण नगर थाना पुलिस को लग चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और पहले अर्शफी सिंह को अस्पताल ले गई।

    उसके बाद हत्यारों के शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर चार थाने की पुलिस पहुंची। घटनास्‍थल की घेराबंदी कर एफएसएल की टीम को बुलाया गया।

    पुलिस ने हत्यारों की जेब से कारतूस बरामद किया मगर हथ‍ियार नहीं मिला। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर अपने कब्जे में कर लिया है। ताकि उसके आधार पर अपराधियों की पहचान की जा सके।