Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में सरेआम 3 मर्डर, गोली मारकर भाग रहे दो अपराध‍ियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Mon, 24 Nov 2025 05:41 PM (IST)

    पटना के रामकृष्णा नगर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पीट-पीटकर मार डाला। मृतक अशर्फी सिंह अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी उन पर हमला हुआ। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    घटना के बाद दहशत में लोग। जागरण

    संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ (पटना)। राजधानी के रामकृष्‍णा नगर से इस वक्‍त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरवाजे पर बैठे एक व्‍यक्‍त‍ि की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। 

    भागने के क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों को लोगों ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के भोगीपुर के पास घेर लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्‍या कर दी। 

    डोमाचक निवासी अशर्फी सिंह दरवाजे पर बैठे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो शूटर वहां पहुंचे। देखते ही देखते उनके शरीर में छह गोलियां उतार दी।

    Murder 1

    गोली लगने से घटनास्‍थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद अपराधी भागने लगे। गोपालपुर के पास उन्‍हें घेर लिया और पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। 

    वरीय अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंच रहे हैं। बताया जाता है क‍ि हत्‍या का कारण जमीन का विवाद है। सूत्रों के अनुसार एक दिन पहले ही अशर्फी सिंह ने करोड़ों की जमीन की घेराबंदी की थी। 

    Murder 2

    नोट: इस खबर को अपडेट किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें