Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में बस चालक हत्याकांड में अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:47 PM (IST)

    पटना के रामकृष्णानगर में बस चालक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी रौशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और उसकी निशानदेही पर हथियारों का जखीरा और मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। भागने की कोशिश में पुलिस की गोली से रौशन शर्मा घायल हो गया।

    Hero Image
    बस चालक हत्याकांड कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा गिरफ्तार

    डिजिटल डेस्क, पटना। पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक बस चालक की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गठित एक विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर मुख्य आरोपी, कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी रौशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में शर्मा ने न केवल अपना जुर्म कबूल किया, बल्कि उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा और एक मिनी गन फैक्ट्री का भी पर्दाफाश किया है। इसी दौरान, एक अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए ले जाते समय भागने की कोशिश करने पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रौशन शर्मा के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    आपको बता दें, दिनांक 21.04.2025 की रात्रि में रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया बस स्टैंड, मसौढ़ी मोड़ पर नीतू राजा बस के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना में गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर वांछित अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार कर पटना लाया गया।

    पूछताछ में अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसके निशानदेही पर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में धीरेन्द्र कुमार उर्फ कक्कू महतो के घर पर छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद हुईं, जिनमें –04 देसी कट्टा,02 पिस्टल,7.65 MM के 82 जिंदा कारतूस,.315 MM के 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा,01 स्कूटी एवं एक अपाची बाइक को बरामद किया गया।

    इसके अतिरिक्त उसकी निशानदेही पर आगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी गांव स्थित एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, जहां से अवैध हथियार बनाने के उपकरण, लेथ मशीनें, विभिन्न कंपोनेंट्स, 01 जिंदा गोली, 02 खोखा एवं 02 मोबाइल बरामद किए गए।

    आरोपी की निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार करने के पुलिस टीम उक्त अपराधकर्मी रौशन शर्मा को लेकर जा रही थी। इसी क्रम में फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरकुरी के पास लघुशंका के बहाने उतरकर सिपाही का हथियार छीनने का प्रयास कर भागने लगा जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा निरुद्ध करने हेतु फायरिंग की गयी जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु PMCH रेफर किया गया।

    कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा पर बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल में डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।