Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर चार और एयरोब्रिज जल्द होंगे शुरू, यात्री सुविधाओं में होगा इजाफा
पटना हवाई अड्डा यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तत्पर है। दो महीने में चार नए एयरोब्रिज शुरू होने वाले हैं। पुराने टर्मिनल भवन को 31 अगस्त तक तोड़ा जाएगा। नए टर्मिनल में आधुनिक सुविधाएं हैं जिससे 3000 यात्रियों को संभालने की क्षमता है। एयरोब्रिज की कमी से होने वाली असुविधा अब कम होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना (Patna Airport) अपनी यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने जा रहा है। पटना हवाई अड्डे पर दो महीने के भीतर चार और एयरोब्रिज शुरू होने उम्मीद है।
वर्तमान में यहां एक एयरोब्रिज शुरू हो गया है। यह कदम हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाने और यात्रियों को अधिक सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के लिए उठाया जा रहा है।
पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। 31 अगस्त तक इसे पूरी तरह से तोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद चारो एयरोब्रिज शुरू हो जाएगा।
नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन 29 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था, जिसमें वर्तमान में पांच एयरोब्रिज में से एक चालू है। नए टर्मिनल में 65,155 वर्ग मीटर क्षेत्रफल, 54 चेक-इन काउंटर, आठ एक्स-रे बैगेज स्कैनर, पांच सामान कन्वेयर बेल्ट, और 11 बोर्डिंग गेट जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
चार और एयरोब्रिज के चालू होने से यात्रियों को बोर्डिंग और उतरने में और आसानी होगी, खासकर पीक आवर्स में जब हवाई अड्डा 3,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है।
एयरोब्रिज की कमी के कारण यात्रियों को कई बार खुले में विमान तक जाना पड़ता है, जो खराब मौसम में असुविधाजनक होता है। नए एयरोब्रिज के निर्माण से यह समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।