पटना एयरपोर्ट: खराब मौसम से 23 विमान लेट, दिल्ली-बेंगलुरु समेत कई रूट्स पर हुई देरी
पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को ठंड और कोहरे के कारण हवाई परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहा। कुल 23 उड़ानें, जिनमें 13 आगमन और 10 प्रस्थान वाली थीं, एक से ...और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर हवाई परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहा। हालांकि, अन्य दिनों की तुलना में असर कम देखा गया और किसी भी उड़ान को रद नहीं किया गया।
बावजूद इसके देश के विभिन्न शहरों में कोहरे की स्थिति के कारण पटना आने-जाने वाली कुल 23 उड़ानें निर्धारित समय से देरी से संचालित की गईं। जानकारी के अनुसार, पटना आने वाली 13 और प्रस्थान करने वाली 10 उड़ानें एक से दो घंटे की देरी से संचालित हुईं।
पटना से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई805 करीब दो घंटे विलंब से रवाना हुई। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली जाने वाली उड़ान अपने तय समय से एक घंटे की देरी से दोपहर 12.35 बजे उड़ी।
इसी तरह इंडिगो की रांची जाने वाली उड़ान 6ई6902 एक घंटे, चंडीगढ़ जाने वाली उड़ान 6ई6485 ढाई घंटे की देरी से शाम 4.26 बजे तथा लखनऊ जाने वाली उड़ान 6ई925 एक घंटे की देरी से शाम 4.10 बजे रवाना हुई। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से पटना आने वाली करीब 10 उड़ानें 30 से 45 मिनट की देरी से पहुंचीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।