Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पारस हॉस्पिटल, बदमाशों ने घुसकर चंदन मिश्रा को मारी गोली

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 12:28 PM (IST)

    पटना के राजाबाजार स्थित पारस अस्पताल में अपराधियों ने घुसकर एक मरीज चंदन कुमार उर्फ चंदन मिश्रा को गोली मार दी। चंदन को तीन-चार गोलियां लगी हैं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह हत्या के केस में बेउर जेल में बंद था और तबीयत खराब होने पर पैरोल पर बाहर आया था।

    Hero Image
    पारस हॉस्पिटल में बदमाशों ने घुसकर मरीज को मारी गोली। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। शास्त्रीनगर नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार में अपराधियों ने पारस अस्पताल में घुसकर एक मरीज को गोली मार दी। मरीज को तीन से चार गोली मारी गई है। गोली लगने से कैदी चंदन मिश्रा की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर, राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    मृतक की पहचान बक्सर निवासी चंदन कुमार उर्फ चंदन मिश्रा के रूप में हुई है। जो पूर्व में हत्या के के आरोप में बेउर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था ।

    तबीयत खराब होने के बाद पैरोल पर बाहर निकाला था। इसके पूर्व भी पटना में एक निजी अस्पताल में घुसकर अस्पताल संचालिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और शूटरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस की टेक्निकल टीम पारस हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज देख रही है।

    तीन लोगों की हुई पहचान

    प्रथम दृष्टया CCTV के आधार पर फुलवारीशरीफ के बादशाह, आकिब, बक्सर के बलवंत सिंह समेत तीन लोगों की पहचान कर ली गई है। बादशाह को पकड़ने के लिए पारस HMRI के पीछे की मुस्लिम बस्ती समनपुरा में छापेमारी चल रही है।

    घटना को पांच अपराधियों ने अंजाम दिया। बताया गया कि दो अपराधी इमरजेंसी गेट से और तीन ओपीडी गेट से अंदर आये थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कुछ देर बाद भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें

    Paras Hospital Patna: कौन है चंदन मिश्रा... जिसे मारने रूम नंबर 209 में घुसे 5 शूटर, डरा रही CCTV फुटेज!

    Paras Hospital Murder: पटना के पारस हॉस्पिटल में कैदी की हत्या के बाद अस्पताल के सुरक्षा पर सवाल

    comedy show banner
    comedy show banner