Paras Hospital Murder: पटना के पारस हॉस्पिटल में कैदी की हत्या के बाद अस्पताल के सुरक्षा पर सवाल
हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और शूटरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया। अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उट रहा है आखिर बिना जांच के चार से पांच अपराधी बिना जांच के हथियार के साथ कैसे अंदर चले गए। और गोली मारकर फिर हथियार दिखाते वापस भाग भी गए

डिजिटल डेस्क, पटना। राजधानी पटना के सुरक्षित माने जाने वाले निजी अस्पताल पारस हॉस्पिटल में गुरुवार को हुए कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था, जेल प्रशासन और गैंगवार के नेटवर्क को लेकर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि इसके पीछे एक सुनियोजित साजिश और अस्पताल के भीतर की मिलीभगत भी हो सकता है।
हम आपको बता दें कि शास्त्रीनगर नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार में अपराधियों ने पारस अस्पताल में घुसकर एक मरीज को गोली मार दी। मरीज को तीन से चार गोली मारी गई है।
गोली लगने से कैदी चंदन मिश्रा की मौत हो गई है। वहीं, चंदन के साथ मौजूद दो अन्य के पैर और पीठ में गोली का छर्रा लगा है। घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर, राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान बक्सर निवासी चंदन कुमार उर्फ चंदन मिश्रा के रूप में हुई है। जो पूर्व में पहले गोली मारने के आरोप में बेउर जेल में जेल में बंद था।
इस घटना में पुलिस की टेक्निकल टीम पारस हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज देखी जिससे पता चला कि अपराधियों की संख्या 4 से 5 थी, जिसमें दो अपराधी इमरजेंसी गेट से जबकि दो ओपीडी गेट से अंदर गया था।
बता दें कि कोई भी अपराधी ने अपना चेहरा नहीं ढक रखा था। पुलिस ने डीवीआर को जब्त कर लिया है। घटना के बाद चारों शूटर हाथ मे हथियार लेकर धमकाते हुए मुख्य गेट से बाहर निकले।
जो पास के ही समनपुरा गली में भाग गए। पुलिस उस गली में लगे कैमरों को देख रही है। कयास लगाया जा रहा घटना में दो बाइक का इस्तेमाल किया गया था।
पारस हॉस्पिटल की सुरक्षा का दावा हमेशा से सख्त रहा है। अस्पताल में आम लोगों को ऊंची आवाज़ में बोलने तक की इजाज़त नहीं है, फिर सवाल उठता है कि अपराधी हथियार लेकर अस्पताल में घुसे कैसे?
क्या सुरक्षा गार्डों और बाउंसरों की भूमिका संदिग्ध है? सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को कई सुरक्षा कर्मचारियों से साजिश में मिलीभगत की आशंका है।
पुलिस ने अस्पताल को किया सील
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी कार्तिकेय शर्मा खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे अस्पताल को सील कर दिया है। पटना जिले की सीमाओं को बंद कर दिया गया है और हर गाड़ी की तलाशी ली जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज में चार अपराधी नजर आए हैं, जिनकी तस्वीरें बक्सर, भोजपुर और वैशाली के एसएसपी को भेजी गई हैं। एसएसपी ने बताया कि चंदन मिश्रा की हत्या गैंगवार का हिस्सा हो सकती है।
मिश्रा और कुख्यात अपराधी शेरू सिंह कभी एक ही गिरोह में थे, लेकिन बाद में आपसी विवाद के चलते दोनों जानी दुश्मन बन गए थे। दोनों को पहले फांसी की सजा हुई थी जिसे बाद में उम्रकैद में बदल दिया गया।
डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि इस कांड में जो भी शामिल होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर साजिश को बेनकाब करेगी और जल्द ही बड़ा खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें
Paras Hospital Patna: कौन है चंदन मिश्रा... जिसे मारने रूम नंबर 209 में घुसे 5 शूटर, डरा रही CCTV फुटेज!
Patna News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पारस हॉस्पिटल, बदमाशों ने घुसकर चंदन मिश्रा को मारी गोली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।