Bihar Politics: पशुपति पारस ने 'खेला' पासवान कार्ड, नीतीश कुमार का नाम लेकर NDA को घेरा
रालोजपा अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने नीतीश सरकार पर पासवान समाज के अधिकार छीनने का आरोप लगाया। पटना में दफादार चौकीदार पंचायत के धरने में उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण खत्म कर सामान्य वर्ग को नियुक्त करने की साजिश कर रही है। सूरजभान सिंह ने पूर्व सरकारों द्वारा दिए गए कर्मचारी दर्जे और आश्रितों की नियुक्ति का जिक्र किया।

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पासवान समाज के अधिकारों छीनने का आरोप नीतीश सरकार पर लगाया है।
पारस ने शुक्रवार्र को पटना के गर्दनीबाग में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा आयोजित धरना को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा दफादार और चौकीदार एवं पासवान समाज के अधिकारों को छीनने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चौकीदारों एवं दफादारों की नियुक्ति में पूर्व के निर्धारित नियमों एवं आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही है और सामान्य वर्ग को इन पदों पर नियुक्त करने की कोशिश हा रही है।
धरना को रालोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, छात्र प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल यादव, दफादार और चौकीदार पंचायत के उपाध्यक्ष रामविलास पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष जेता जहां, सचिव संत सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, महेश राय, धर्मेन्द्र सिंह, बजरंगी यादव, नवीन कुमार पासवान और लालबाबू पासवान ने संबोधित किया।
सूरजभान सिंह ने कहा कि दफादार एवं चौकीदार को पूर्व की सरकारों ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया था। सेवानिवृत और सेवाकाल के दौरान असामायिक मृत्यु होने पर इनके ही परिवार एवं आश्रितों को उनके पद पर नियुक्त किया जाता था।
श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि जब तक चौकीदार और दफादार पंचायत की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब हमारी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'इस साल छठ के बाद...', प्रशांत किशोर ने खोल दिए अपने पत्ते; लालू का भी लिया नाम
यह भी पढ़ें- BJP से 2019 में बगावत, अब 2025 में मिला तोहफा; बहू के बाद ससुर की भी Lalu Yadav ने लगा दी 'लॉटरी'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।