Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नीतीश कुमार का NDA में स्‍वागत है...', केंद्रीय मंत्री का जदयू को एनडीए में शामिल होने का खुला ऑफर

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 01:05 PM (IST)

    Pashupati Kumar Parass openly offered to JDU to join NDA बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगता नजर नहीं आ रहा है। भाजपा सांसद सुशील मोदी और बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद होने के बयान के बाद अब केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने इस चर्चा को फिर से हवा दे दी है।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार का एनडीए में स्वागत है। नीतीश का फाइल फोटो

    जागरण डिजिटल डेस्क, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief minister Nitish kumar) के सोमवार को दिए गए बयान के बाद भी  एनडीए में शामिल होने की चर्चाओं पर विराम नहीं लग रहा है।

    भाजपा सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) और बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद होने की बात कहे जाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि नीतीश कुमार का एनडीए (NDA) में स्वागत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुछ बयानों को देखते हुए अटकलें जोरों पर थीं कि नीतीश कुमार जल्‍द पलटी मार सकते हैं और वह आईएनडीआईए गठबंधन (INDIA Alliance) को छोड़कर एनडीए में वापसी कर सकते हैं।

    इस बीच,नीतीश कुमार सोमवार को जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में शामिल होने गए तो वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एनडीए में शामिल होने की खबरों को खारिज कर दिया।

    ... अब अटकलों पर लग जाएगा विराम

    इसके बाद,  बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश के लिए भाजपा (BJP) के दरवाजे बंद हैं, यह बात वे लोग गई बार स्पष्ट कर चुके हैं। इसके बाद लगा था कि अब नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग जाएगा, लेकिन केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के बयान से एक बार फिर सियासत गरमा गई है।

    यह भी पढ़ें - NDA में दोबारा वापसी करेंगे नीतीश कुमार? पंडित दीनदयाल की जयंती में शामिल होने के बाद क्‍या बोले बिहार के CM

    नीतीश का एनडीए में स्‍वागत है

    केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से जब नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि व्यक्ति नहीं, समय बलवान होता है, जो होगा, अच्छा होगा। उनका एनडीए में स्वागत है... स्‍वागत है... स्‍वागत है। 

    यह भी पढ़ें - JDU में सबकुछ ठीक नहीं! कैबिनेट बैठक के बाद ललन सिंह से भिड़ गए अशोक चौधरी; एक-दूसरे को दी देख लेने की धमकी