बिहार से दिल्ली सामान भेजने वालों के लिए जरूरी खबर, इस दिन तक रेलवे नहीं बुक करेगा किसी का पार्सल
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे ने सुरक्षा कारणों से दिल्ली और एनसीआर के लिए 12 से 15 अगस्त तक पार्सल सेवाएं बंद कर दी हैं। पटना मुजफ्फरपुर दरभंगा और भागलपुर जैसे स्टेशनों से दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग नहीं होगी। यह रोक सभी तरह के पार्सल डिब्बों पर लागू होगी लेकिन समाचार पत्रों को छूट दी गई है। रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, पटना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए रेलवे ने देश भर के रेलवे स्टेशनों से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए पार्सल सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। यह रोक 12 से 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगी।
इस दौरान पटना के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, पटना साहिब समेत गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली के आदर्श नगर के लिए पार्सल बुकिंग पूरी तरह बंद रहेगी। 16 अगस्त से पार्सल सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो जाएंगी।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान न तो दिल्ली की ओर पार्सल भेजे जा सकेंगे और न ही वहां से पार्सल लाए जा सकेंगे।
यह रोक सामान्य ट्रेनों के पार्सल डिब्बों के साथ-साथ लीज पर लिए गए डिब्बों (एसएलआर, एजीसी, वीपीजे) पर भी लागू होगी। हालांकि, समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के परिवहन को इस रोक से छूट दी गई है।
रेलवे ने स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाने और प्लेटफॉर्म खाली रखने के भी निर्देश जारी किए हैं। बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने जनता की सुरक्षा के लिए इस कदम को ज़रूरी बताया है और लोगों से सहयोग की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।