Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav : पूर्णिया में NDA को कौन कर रहा मजबूत? पप्पू का चौंकाने वाला जवाब, 2 सीटों पर RJD ने नहीं खोले पत्ते

    Bihar Politics पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा है। वह लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हैं। इस बीच उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पूर्णिया सीट पर एनडीए की मदद कौन कर रहा है? उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी जनता के उम्मीदवार होते हैं और लोगों के दिलों में उन्होंने जगह बनाई है।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 09 Apr 2024 12:26 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्णिया सीट से पप्पू यादव मैदान में

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today पूर्णिया संसदीय क्षेत्र पूर्व सांसद सह हाल में ही अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) के बागी तेवर के कारण यह संसदीय क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर पर सूर्खियों में है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से यह माना जा रहा था कि वे पूर्णिया (Purnia Lok Sabha) से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार होंगे। इसी बीच ऐन मौके पर गठबंधन में इस सीट पर राजद ने अपनी दावेदारी ठोक दी और सीट उनके हिस्से में चला गया।

    महीनों से क्षेत्र में पसीना बहा रहे पप्पू

    वहीं, महीनों से क्षेत्र में पसीना बहा रहे पप्पू यादव ने इस स्थिति में निर्दलीय ही मैदान में उतरने का निर्णय लिया और नामांकन के अंतिम दिन नामजदगी का पर्चा दाखिल कर दिया। अब प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। इस बीच पप्पू यादव ने मीडिया से बात की। 

    वे एनडीए को मजबूत करना चाहते हैं- पप्पू यादव

    पप्पू ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी जनता के प्रत्याशी होते हैं और उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई है। इसके बाद अप्रत्यक्ष रूप से महागठबंधन की ओर इशारा करते हुए पप्पू ने कहा कि आजकल दलों में जो अहंकार है, इसके जरिए वे एनडीए को मजबूत करना चाहते हैं। 

    उन्होंने आगे कहा कि पूरे कांग्रेस के कार्यकर्ता यह चाहते थे कि पप्पू यादव पूर्णिया सीट से लड़ें और इसके साथ ही पूर्णिया के सभी लोगों की भी यही इच्छा थी। मधेपुरा और सुपौल में अब तक कैंडिडेट की घोषणा नहीं हुई है, अब तक पप्पू का इंतजार किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें-

    Chirag Paswan: जमुई सीट पर चिराग ने चल दी अलग चाल! बहनोई के लिए LJPR नेताओं को दिया ये निर्देश; अब क्या करेगी RJD ?

    Rohini Acharya: रोहिणी के पक्ष में काम कर रहे पदाधिकारी? SDM-SDPO पर लगा गंभीर आरोप; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र