Rohini Acharya: रोहिणी के पक्ष में काम कर रहे पदाधिकारी? SDM-SDPO पर लगा गंभीर आरोप; BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
भाजपा ने सारण जिला में सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने अधिकारियों पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सारण के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News In Hindi भाजपा का आरोप है कि सारण जिला में सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) द्वारा सुरक्षा बलों की तैनाती में पक्षपात किया जा रहा।
भाजपा (BJP) की बिहार इकाई की ओर से सोमवार को नई दिल्ली स्थित मुख्य चुनाव आयुक्त, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सारण के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई। शिकायत की जद में सारण से राजद (RJD) की अघोषित प्रत्याशी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) भी हैं।
शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि उक्त अधिकारी राजद के पक्ष में काम कर रहे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान दो अप्रैल को रोहिणी आचार्य को 21 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा प्रदान की गई। ऐसा राजद के प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं की धमकी के बाद हुआ।
जानकारी विभाग के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने दी
राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Yadav) की पुत्री रोहिणी अभी न तो जन-प्रतिनिधि हैं और न ही सारण लोकसभा क्षेत्र (Saran Lok Sabha Seat) से आधिकारिक तौर पर प्रत्याशी घोषित की गई हैं।
शिकायत बिहार भाजपा के न्यायिक मामले व चुनाव आयोग (Election Commission) संपर्क विभाग के प्रमुख एसडी संजय, उप प्रमुख सह भाजपा प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा, राकेश कुमार ठाकुर, दीपक वर्मा, अधिवक्ता प्रियंका राजलक्ष्मी व रविन्द्र राय ने की है। इसकी जानकारी विभाग के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।