Bihar Politics: 'कांग्रेस ऊंट.. हम गिलहरी..', Pappu Yadav ने क्यों कह दिया ऐसा? लालू यादव पर भी बोले
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने पटना में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कांग्रेस को ऊंट बताया और कहा कि ऊंट बैठ जाए तो भी गधे से ऊंचा होता है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव को अपना सम्मानित नेता बताया और कहा कि लालू यादव की अपनी पार्टी है।

एएनआई, पटना। बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले ही सियासी हलचल और बयानबाजी तेज है। इसी क्रम में मंगलवार को पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने भी पटना में एक बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस को ऊंट बताया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर भी अपनी बात कही है।
कांग्रेस को बताया ऊंट
दरअसल, पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना में मीडिया से बात की। इस दौरान उनसे गठबंधन को लेकर सवाल किया गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार में चलेगी तो लालू यादव की चलेगी। इसके जवाब में पप्पू यादव ने पूछा कि ये कौन कहा है?
कांग्रेस को ऊंट बताते हुए उन्होंने कहा कि ऊंट बैठ जाए तो भी गधे से ऊंचा होता है। आगे उन्होंने कहा कि लालू यादव मेरे बुजुर्ग हैं। मेरे सम्मानित नेता हैं। लालू यादव की अपनी पार्टी है। कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं।
कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना मुश्किल: पप्पू यादव
कांग्रेस के बगैर भारतीय जनता पार्टी को हराना मुश्किल है। महासचिव महोदय ने किसी भी बात को कहा है तो संदर्भ के पीछे कांग्रेस की विचारधारा होती है। उन्होंने जो बात कही, हम लोग खाद बनने को तैयार हैं।
गिलहरी की तरह काम करने को तैयार हैं। निश्चित रूप से जो दायित्व पप्पू यादव, कन्हैया या किसी को भी दिया जाएगा, उस दायित्व के साथ हम महासचिव की विचारधाराओं के साथ खड़े रहेंगे।
अंग्रेजी की कहावत भी सुनाई
कांग्रेस के बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की अटकलों के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि ये मुझे नहीं पता है। गठबंधन है और कांग्रेस अपने तरफ से गठबंधन नहीं तोड़ती है। कांग्रेस का कम आंका गया। उन्होंने अंग्रेजी की एक कहावत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं कहा रहा हूं 'गिव रिस्पेक्ट एंड टेक रिस्पेक्ट।'
लालू यादव का सम्मान है तो कांग्रेस का भी ऊंचा सम्मान है। दोनों का अपमान करके कोई भी दल बीजेपी को हरा नहीं सकता। बिहार की 13 करोड़ जनता कांग्रेस को देख रही है कि उसके साथ हम खड़े हों। मुझे लगता है कि कांग्रेस के साथ बिहार की जनता खड़ी होगी।
बागेश्वर बाबा पर दिया था बयान
बता दें कि इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर हाल ही में विवादित बयान दे दिया था। इसे लेकर वह चर्चा में रहे थे। उन्होंने कहा था कि हमें समझ नहीं आ रहा कि ये कौन बागेश्वर की बात होती है। कुंभ को उन्होंने आस्था से जुड़ा मामला बताया था।
उन्होंने कहा था कि बागेश्वर जब पैदा नहीं हुआ था, जब इसके मां-बाप पैदा नहीं हुए थे, तब से कुंभ चल रहा है। पूर्णिया सांसद यादव ने सवाल किया था कि इसको (धीरेंद्र शास्त्री) कुंभी के बारे में क्या पता है? उन्होंने कहा कि वह कुछ भी पब्लिक के बारे में, गरीबों के बारे में बोल देता है। हम ऐसे बाबाओं की चर्चा नहीं करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।