Pappu Yadav: पप्पू यादव के बिगड़े बोल, बागेश्वर बाबा पर दिया विवादित बयान; कहा- 'ऐसे बाबाओं की हम...'
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को पर एक नया बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर को कुंभ के बारे में कुछ नहीं पता है। इसके बाद पप्पू ने उनपर विवादित टिप्पणी कर दी। दूसरी ओर उन्होंने नीतीश कुमार के पुत्र निशांत को राजनीति में आने और जदयू को संभालने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एक बार फिर नए बयान से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
सांसद पप्पू यादव ने बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की तुलना एक जानवर से कर दी है।
पप्पू कहा कि हमको समझ में नहीं आ रहा है कि यह कौन बागेश्वर की बात होती है। कुंभ आस्था से जुड़ी चीज है, बागेश्वर जब पैदा नहीं हुआ था, जब इसके मां-बाप पैदा नहीं हुए थे, तब से कुंभ चल रहा है।
इसको कुंभ के बारे में क्या पता है? इतना कहने के बाद पप्पू यादव ने एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि वह कुछ भी पब्लिक के बारे में, गरीबों के बारे में बोल देता है। हम ऐसे बाबाओं की चर्चा नहीं करते हैं।
निशांत को लेकर पप्पू ने दी सलाह
- वहीं, पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के पुत्र निशांत को राजनीति में आकर जदयू को संभालने की बात कही। उन्होंने कहा कि निशांत को क्यों नहीं राजनीति में आना चाहिए। वह अच्छे पिता के अच्छे पुत्र हैं, उसमें क्या दो मत है।
- पप्पू ने कहा कि मुझे लगता है कि हर परिस्थितियों में निशांत को बहुत पहले राजनीति में आना चाहिए। यदि वह आ रहा हैं तो निश्चित रूप से एक सरल, एक विनम्र लड़का राजनीति में आएगा।
- उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पुत्र को तो आना ही चाहिए, जिस तरह से जदयू में दो-तीन रावण पैदा हो गए हैं, वह बीजेपी के विभीषण बने हुए हैं। वह नीतीश कुमार के पीठ में खंजर भोंकते हैं।
- आज यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि निशांत को आकर जदयू संभालना चाहिए। नीतीश कुमार को मारने की पूरी साजिश भाजपा द्वारा रची गई है। बीजेपी के लोग शिखंडी बने हुए हैं, शिखंडी का काम कर रहे हैं।
शिवराज सिंह पर साधा निशाना
इसके अलावा, पप्पू यादव ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा। जो फिलहाल बिहार पहुंचे हैं। पप्पू ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि शिवराज जी पूर्णिया कटिहार कोसी सीमांचल आइये, आपको मखाना उत्पादक सच्चे किसानों से मिलाते हैं।
उन्होंने कहा कि मिलेंगे तो देखेंगे सच्चे किसान कैसे नंगे बदन मखाना उपजाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। न कोई इवेंट मैनेजमेंट होगा, न कैमरा, न प्रचार सिर्फ होंगे सच्चे किसान। बता दें कि पप्पू आए दिन कोई नया बयान जारी करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।