Bihar Politics: वोटर लिस्ट रिवीजन पर भड़के पप्पू यादव, 'बिहार बंद' का किया एलान; बोले- मरना पसंद है...
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने 9 जुलाई को बिहार में सड़क बंद करने और चुनाव आयोग के कार्यालय को घेरने की घोषणा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार गरीबों और दलितों से वोट देने का अधिकार छीन रही है। पप्पू यादव ने कहा कि वे वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे और चुनाव आयोग को आरएसएस का कार्यालय बताया।

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि नौ जुलाई को हम पूरे बिहार में सड़क बंद करेंगे। बिहार बंद करेंगे। हम चुनाव आयोग के कार्यालय को घेरेंगे। हम आज हाई कोर्ट जा रहे हैं, मामला दायर करेंगे। हम वोट बंदी की इस पूरी लड़ाई में कांग्रेस के साथ हैं। पप्पू यादव शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।
पप्पू ने आरोप लगाए की एनडीए सरकार हमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीन रही है। वोट देना हर आदमी का मौलिक अधिकार है। सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से गरीब दलित और अतिपिछड़ा को वोट देने के अधिकार को छीनना चाहती है। मुझे मरना पसंद है, लेकिन बिहारियों का हित कोई छीन ले, ये पसंद नहीं है।
'नीतीश कुमार टीचरों को धमकी दे रहे...'
उन्होंने कहा कि आपने नोटबंदी के दौरान आम जनता को परेशान किया, अब नीतीश कुमार टीचरों को धमकी दे रहे हैं सस्पेंड करने की। हम हाई कोर्ट जा रहे हैं जनहित याचिका के लिए, कोई अन्याय सहन नहीं होगा। जितनी कुर्बानी देनी पड़ेगी देंगे। चुनाव आयोग के अलोकतांत्रिक निर्णय का पीएम मोदी आपको बिहार में जवाब देना होगा।
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग तो आरएसएस का कार्यालय है। यहां आरएसएस के कहने पर ही वोटर लिस्ट तैयार होती है। नोटबंदी के बाद अब वोटबंदी हो रही है। पहले हमारा पैसा छीना गया, अब हमारे वोट देने के अधिकार को छीन रहे हैं।
'अब बिहारियों को इसका प्रमाण देना होगा कि...'
सांसद ने आगे कहा कि हमें भारत का नागरिक नहीं समझा जा रहा है। हमारा संविधान 326 कहता है वोट देना सभी नागरिकों को कर्तव्य है, लेकिन अब बिहारियों को इसका प्रमाण देना होगा कि वो नेपाल के बिहारी हैं या बंग्लादेश के बिहारी हैं।
महाराष्ट्र में हिंदीभाषी के लोगों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर पूर्णिया सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र में बिहार, यूपी और झारखंड के लोगों का अपमान हुआ। उद्धव ठाकरे सुन लें आपकी सारी हेकड़ी निकाल देंगे। अगर हिंदीवासियों और बिहारियों पर हमले और अन्याय हुए तो ये रण बहुत भीषण होगा। हिम्मत है तो बिहारियों को निकाल कर दिखाएं।
प्रेस वार्ता में प्रेमचंद सिंह,राजेश रंजन पप्पू,शिवनंदन भारती,राजू दानवीर, मनीष यादव मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।