Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में फिर काले कपड़ों में पहुंचा विपक्ष, मार्शल के साथ झड़प भी

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:35 AM (IST)

    सदन के बाहर आज एक बार फिर विपक्ष के तमाम सदस्य काले कपड़ों में धरना पर बैठे। स्थिति यहां तक हुई की मुख्यमंत्री समेत अन्य लोगों को विधानसभा के दूसरे प्रवेश द्वार से सदन के अंदर प्रवेश कराया जा सका। बिहार विधानसभा में तीसरे दिन भी इस मसले पर विपक्ष का जोरदार हंगामा हुआ।

    Hero Image
    बुधवार को भी विपक्ष का सदन के बाहर काले कपड़ों में प्रदर्शन व धरना

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में एसआइआर के खिलाफ विपक्ष के आक्रामक तेवर कम होते नहीं दिख रहे। बिहार विधानसभा में तीसरे दिन भी इस मसले पर विपक्ष का जोरदार हंगामा हुआ। सदन के बाहर आज एक बार फिर विपक्ष के तमाम सदस्य काले कपड़ों में धरना पर बैठे। स्थिति यहां तक हुई की मुख्यमंत्री समेत अन्य लोगों को विधानसभा के दूसरे प्रवेश द्वार से सदन के अंदर प्रवेश कराया जा सका। इन सदस्यों की धरना प्रदर्शन से को देखते हुए विधानसभा की सुरक्षा में तैनात मार्शल ने मोर्चा संभाला और जिसके बाद विपक्ष के नेता और मार्शल में झड़प तक हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में इन दोनों विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है सत्र के दौरान विपक्ष बिहार की विधि व्यवस्था से लेकर एसआइआर तक के मसले पर सरकार पर हमलावर है। मंगलवार वार को विपक्ष ने इस मसले पर विधानसभा परिसर में धरना दिया था और मुख्य प्रवेश द्वार को बाधित कर दिया था। बुधवार को भी विपक्ष एक बार फिर काले कपड़ों में विधानसभा परिसर पहुंचे और मंगलवार की भांति ही विधानसभा पार्टी को के प्रवेश द्वार के निकट धरना पर बैठ गए तमाम सदस्य वोट बंदी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और भाजपा जदयू सरकार पर हमलावर थे।

    विपक्ष के सदस्यों के धरने की वजह से सत्ता पक्ष के सदस्य सदन के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। यहां तक की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी विधानसभा के दूसरे प्रवेश द्वार से सदन में प्रवेश कराया गया। विपक्ष के इस हंगामा को बढ़ता देख मार्शल बाहर निकले और उन्होंने विपक्ष के सदस्यों के हाथों में थमी नारों की तख्तियां और पोस्टर छीनने का प्रयास किया। जिसके बाद विपक्षी सदस्य और मार्शल के बीच झड़प तक देखने को मिली। विपक्ष के प्रदर्शन के बीच ही सदन की गतिविधियां शुरू करने के लिए घंटी बज गई और धरना का असर कम होना शुरू हो गया।