Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर 'वन नेशन वन इलेक्शन' के प्रस्ताव पर लगी मुहर, उधर जीतन राम मांझी ने दे दिया बड़ा बयान

    Updated: Wed, 18 Sep 2024 04:00 PM (IST)

    One Nation One Election के प्रस्ताव पर मोदी सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। केंद्र सरकार जल्द ही इसपर बिल लेकर आएगी। कांग्रेस ने सरकार के फैसले को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है। वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अब वोट के लुटेरों का राज नहीं चलेगा। मांझी ने यह भी कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन से दलित मतदाताओं को भी सुविधा होंगी।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जीतन राम मांझी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। वन नेशन-वन इलेक्शन (One Nation One Election) पर मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की मुहर लग गई है। देश में अब लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव करवाने की राह आसान हो गई है। माना जा रहा है कि आगामी शीतकालीन सत्र में सरकार इसपर बिल लेकर आएगी। कांग्रेस जहां सरकार के कदम से नाखुश है, वहीं मांझी ने इसे वंचित वर्ग के मतदाताओं से जोड़कर देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एक्स पर लिखा, "हर वर्ष किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं। चुनावों की इस निरंतरता के कारण देश हमेशा चुनावी मोड में रहता है। इससे न केवल प्रशासनिक और नीतिगत निर्णय प्रभावित होते हैं, बल्कि देश के खजाने पर भारी बोझ भी पड़ता है"।

    जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन से दलित मतदाताओं को भी सुविधा होंगी। अब वोट के लूटेरों का राज नहीं चलेगा।

    नीतीश कुमार की पार्टी ने क्या कहा?

    नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "ये बदल रहे भारत की तस्वीर और बेहतर बनेगी। चुनाव के खर्च का जो भीमकाय आकार है उसको काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग कतार में लगेंगे...समय पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी और बेहतर तरीके से होगी। कैबिनेट के इस फैसले से अब यह मार्ग प्रशस्त हो गया है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव भविष्य में जब होंगे तो एक साथ कराए जाने का रास्ता तय हो गया है.."

    गिरिराज सिंह का भी आया रिएक्शन

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा से ही एक देश एक चुनाव के पक्ष में थे। सभी मुख्य न्यायाधीशों, राजनीतिक नेताओं, राजनीतिक दलों, चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ चर्चा हुई और आज आखिरकार कैबिनेट से मंजूरी मिल गई... मल्लिकार्जुन खरगे की भाषा विध्वंसक होती है। ये देश के विकास के लिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव की आवश्यकता है।

    कांग्रेस ने कहा- ये लोकतंत्र के लिए खतरनाक

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर नाराजगी जताई। खरगे ने कहा, "हम इसके साथ नहीं हैं। एक राष्ट्र एक चुनाव लोकतंत्र में काम नहीं कर सकता। अगर हम चाहते हैं कि हमारा लोकतंत्र बचा रहे तो जब भी जरूरत हो चुनाव कराने होंगे"।

    ये भी पढ़ें- One Nation One Election प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने की राह आसान

    ये भी पढ़ें- One Nation One Election: दुनिया के कई देशों में पहले से ही लागू है 'वन नेशन वन इलेक्शन' का फॉर्मूला, कुछ ऐसी होती है प्रक्रिया