Lok Sabha Elections 2024: किसी की शादी तो कोई हुआ बीमार, लोकसभा चुनाव की ड्यूटी से हटाने की गुहार लगा रहे अधिकारी व कर्मचारी
Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए एक हजार से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने आवेदन दिया है। किसी ने शादी के नाम पर तो किसी ने बीमार होने की वजह से ड्यूटी से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से हटाने का आग्रह करनेवालों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, पटना।Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए एक हजार से ज्यादा पदाधिकारियों व कर्मियों ने अबतक आवेदन दिया है। किसी ने शादी के नाम पर तो किसी ने बीमार होने की वजह से ड्यूटी से खुद को मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
हृदय रोग, शुगर, ब्लडप्रेशर समेत शारीरिक अक्षमता, गंभीर बीमारी, अधिक उम्र का हवाला भी कई लोगों ने दिया है। कुछ ऐसे भी हैं जो वरीयता के लिहाज से चुनाव ड्यूटी से बचना चाह रहे हैं।
स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से हटाने का आग्रह करनेवालों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ेगा। 19 एवं 20 अप्रैल को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में मेडिकल बोर्ड की टीम उपस्थित रहेगी।
सुबह 10 से शाम पांच बजे तक असाध्य रोग, दिव्यांगता, गंभीर बीमारी से पीड़ित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की जांच की जाएगी।
बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा निर्णय
बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही ऐसे लोगों को चुनावी ड्यूटी में रखने या मुक्त करने का निर्णय लिया जाएगा। जांच के लिए चार अपर समाहर्ताओं के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।
बोर्ड शामिल अधिकारी व डॉक्टर
विशेष कार्यक्रम के अपर समाहर्ता सत्येंद्र मिश्र, अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य खगेश चंद्र झा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी रंजन चौधरी एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक राजीव रंजन प्रकाश के नेतृत्व में तीन-तीन डॉक्टर बोर्ड में रखे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।