Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav: चाचा नीतीश नहीं मारते पलटी तो क्या करते तेजस्वी? लालू के लाल ने क्लीयर की बात

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 06:25 PM (IST)

    तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाचा नहीं पलटते तो अबतक हम बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुके होते। तेजस्वी ने कहा कि डिप्टी सीएम रहते हुए हमने सिर्फ 17 महीने में बिहार के पांच लाख युवाओं को नौकरी दी। तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी की गारंटी चाइनीज माल वाली है।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर फिर बोला हमला।

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि चाचा नहीं पलटते तो अब तक बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुके होते। उप मुख्यमंत्री रहते हुए हमने सिर्फ 17 महीने के अपने कार्यकाल में बिहार के पांच लाख युवाओं को नौकरी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव गुरुवार को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से आइएनडीआइए के भाकपा उम्मीदवार अवधेश कुमार राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

    जब नौकरी देने की बात करते थे तो...

    उन्होंने कहा कि जब हम 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात करते थे, तो चाचा कहते थे कि इतने लोगों को पैसा अपने बाप के घर से देगा, लेकिन हमने अपने अल्प अवधि के कार्यकाल में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया, जो भाजपा व जदयू की 17 साल की सरकार नहीं कर पाई। नियोजित शिक्षकों को भी राज्यकर्मी का दर्जा देने का काम हमने किया।

    पीएम मोदी की गारंटी पर किया अटैक

    तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी की गारंटी चाइनीज माल वाली है। उनकी गारंटी चुनाव तक ही रहती है।

    तेजस्वी ने कहा कि हम सिर्फ मुद्दे अर्थात पढ़ाई, दवाई और कमाई की बात करते हैं। आज मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है, लेकिन प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते हैं। वे सिर्फ धर्म के नाम पर समाज में नफरत फैलाने की बात करते हैं और झूठ बाेलते हैं।

    मोदी-नीतीश के झांसे में नहीं आने की अपील की

    समर्थकों से मोदी-नीतीश के झांसे में नहीं आने की अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि देश में आइएनडीआइए की सरकार बनी तो रक्षा बंधन में गरीब परिवार की बहनों को हर साल एक लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि देंगे। अग्निवीर के चार साल की नौकरी समाप्त कर पूर्व की तरह होने वाली नौकरी देने, बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना करने का काम करेंगे।

    गिरिराज सिंह पर भी बोला हमला

    सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए तेजस्व यादव ने कहा कि यहां के सांसद ने पांच साल में कोई काम नहीं किया है। वे सिर्फ हिंदु-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद करते रहे हैं। वे समाज में जहर बोने का काम करते रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: दहेज में भैंस नहीं मिलने से गुस्साए ससुरालवालों ने नवविवाहिता को घर से निकाला, थाने पहुंची पीड़िता

    Bihar News: कभी गोली-बम की आवाज से थर्राता था बिहार का यह नक्सल प्रभावित इलाका, इस बार धूमधाम से मनेगा लोकतंत्र का पर्व

    comedy show banner