NTA UGC NET: बिहार के अभ्यर्थी ने छह बार पास की यूजीसी नेट परीक्षा, हर बार विषय रखा अलग
बिहार के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश ने छठी बार नेट परीक्षा उतीर्ण होकर कीर्तिमान स्थापित किया है। वेदप्रकाश 2012 में लोक प्रशासन 2013 में वीमेंस स्टडीज 2014 में समाजशास्त्र 2019 में अंग्रेजी 2020 में शिक्षा विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।

संवाद सहयोगी, तेघड़ा (बेगूसराय) : तेघड़ा प्रखंड़ के शोकहारा दो बरौनी निवासी रामउदगार चौधरी के पुत्र सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश ने छठी बार नेट परीक्षा उतीर्ण होकर कीर्तिमान स्थापित किया है। इस बार उन्होंने पर्यावरणीय विज्ञान से परीक्षा में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व वेदप्रकाश 2012 में लोक प्रशासन, 2013 में वीमेंस स्टडीज, 2014 में समाजशास्त्र, 2019 में अंग्रेजी, 2020 में शिक्षा विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
वीमेंस स्टडीज विषय में पुस्तक भी लिख चुके
वेद प्रकाश वीमेंस स्टडीज विषय में पुस्तक भी लिख चुके हैं। 2017 में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला स्तर पर सम्मानित किया था। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई सेमिनार में अपना पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। इनकी विलक्षण प्रतिभा को देखते हुए नई दिल्ली स्थित इंडियन सोशियोलाजिकल सोसायटी ने आजीवन सदस्यता दी है।
कहा-प्रोफेसर के नए मानदेय से ज्यादा वेतन स्कूल के शिक्षक का
वेद प्रकाश ने 2020 में बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक परीक्षा पास की और अलग-अलग स्कूलों में सेवा देते हुए वर्तमान में तेघड़ा प्रखंड की चिल्हाय पंचायत के रामपुर स्कूल में पदस्थापित हैं। शिक्षक बने रहने के पीछे उनका तर्क है कि प्रोफेसर की नई बहाली में मिलने वाले मानदेय व लाभ से ज्यादा उन्हें शिक्षक व प्रधानाध्यापक पद पर वेतन मिल रहा है। छठी बार नेट परीक्षा पास होने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुवनेश्वर राय समेत कई लोगों ने बधाई दी है।
एनटीए यूजीसी नेट में 52 हजार से अधिक पास
विदित हो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट का रिजल्ट शनिवार को जारी किया था। दिसंबर 2021 और जून 2022 चक्र की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ugcnet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट अपलोड कर सकते हैं। इसमें पांच लाख 44 हजार 485 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 43 हजार 246 असिसेंट प्रोफेसर तथा आठ हजार 955 जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किए हैं। जेआरएफ के लिए पालिटिकल साइंस से 44 हजार 332 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें तीन हजार 81 असिस्टेंट प्रोफेसर तथा 824 जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किए हैं। इस वर्ष नेट परीक्षा चार फेज में आयोजित की गयी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।