Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NPS vs UPS: नई पेंशन स्कीम पर फूटा कर्मचारियों का गुस्सा, बोले- नहीं चलेगा UPS; ब्लैक वीक से शुरू करेंगे प्रोटेस्ट

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 08:35 AM (IST)

    Unified Pension Scheme बिहार के कर्मचारी संगठनों ने एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) का विरोध किया है। सरकारी कर्मचारी नई पेंशन योजना की तरह यूपीएस को भी छलावा बता रहे हैं। उनका कहना है कि यूपीएस में पुरानी पेंशन योजना जैसा कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे। कर्मचारी संगठनों और संघों ने ब्लैक वीक (काला सप्ताह) मनाने का निर्णय लिया है।

    Hero Image
    कर्मचारी संगठनों ने एकीकृत पेंशन योजना को खारिज किया, पुरानी पेंशन योजना की मांग। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Unified Pension Scheme News : नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) से जुड़े सरकारी कर्मी नई पेंशन योजना (एनपीएस) की तरह एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को भी छलावा बता रहे हैं।

    संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय व महासचिव शशि भूषण का कहना है कि हमारा आंदोलन पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के लिए था। ओपीएस जैसा कोई भी प्रविधान यूपीएस में नहीं है, इसलिए सरकारी कर्मचारी अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

    दो से छह सितंबर तक ब्लैक वीक

    ब्लैक वीक (काला सप्ताह) के लिए सभी कर्मचारी संगठनों-संघों से समर्थन मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि एनएमओपीएस ने दो से छह सितंबर के बीच काला सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।

    क्या है कर्मचारी संगठनों की मांग ?

    वरुण के अनुसार, हमारी मांग मूल वेतन और महंगाई भत्ता को जोड़कर उसके 50 प्रतिशत पेंशन की है। यूपीएस में कर्मियों के योगदान में से केवल आखिर के छह माह के मूल वेतन की 50 प्रतिशत राशि पेंशन के रूप में मिलेगी। ऐसी स्थिति में तो एनपीएस ज्यादा बढ़िया होगा, जबकि हमें एनपीएस स्वीकार्य ही नहीं। ऐसे में हमारे लिए यूपीएस भला कैसे स्वीकार्य होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि भूषण का कहना है कि यूपीएस में सरकार योगदान का सारा पैसा ले लेगी। यानी कर्मचारियों के साथ 10 प्रतिशत स्वयं का 18.5 प्रतिशत भी। हमारी मांग है कि योगदान की राशि सेवानिवृत्ति पर बिल्कुल जीपीएफ की तरह ही वापस कर दी जाए।

    यह भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: NPS और OPS से कितनी अलग है UPS? नई पेंशन स्कीम से किसे-किनता मिलेगा लाभ? 10 Points में समझें सबकुछ

    Bihar Police: बिहार में नव चयनित 1275 दारोगा को मिल गया जिला, किसको-कहां मिली पोस्टिंग? पढ़ें पूरी लिस्ट

    Patna News: MLA रीतलाल के भाई ने कराया था AIIMS सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने उगले चौंकाने वाले राज

    Bihar Election 2025: कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा जन सुराज? प्रशांत किशोर ने कर दिया एलान; 40 महिलाओं को टिकट