Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Police: बिहार में नव चयनित 1275 दारोगा को मिल गया जिला, किसको-कहां मिली पोस्टिंग? पढ़ें पूरी लिस्ट

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 08:44 PM (IST)

    बिहार में नवचयनित दारोगा का पदस्थापन कर दिया गया है। सभी इंस्पेक्टरों को 15 दिनों में आवंटित जिले में योगदान देना है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के माध्यम से सभी दारोगा का चयन हुआ था। बता दें कि सबसे अधिक नालंदा जिले में नए दारोगा का पदस्थापन हुआ है। 118 नए दारोगा को नालंदा जिले में भेजा गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के माध्यम से नव चयनित 1275 पुलिस दारोगा का जिले में पदस्थापन किया गया है। चयनित दारोगा का पुलिस में योगदान पूरा होने के बाद इन्हें जिला आवंटित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे अधिक 118 नए दारोगा का पदस्थापन नालंदा जिला में किया गया है। जबकि नवादा जिले को 87, पटना को 44, भोजपुर को 40, वैशाली को 37 और मुजफ्फरपुर को 20 नए दारोगा की सेवा प्राप्त हुई है।

    बिहार पुलिस के आइजी (मुख्यालय) ने सभी नियुक्ति प्राधिकार को निर्देश जारी किए हैं कि 31 अगस्त तक फोटोयुक्त नियुक्ति पत्र जारी करते हुए जिला आवंटन सूची में दर्ज दारोगा का अंकित जिला में योगदान सुनिश्चित कराएं।

    सभी नव चयनित दारोगा का होगा प्रशिक्षण

    यहां बता दें कि नव नियुक्ति दारोगा को जिला आवंटन मिलने के बाद अगले 15 दिनों के भीतर आवंटित जिले में एसएसपी, एसपी कार्यालय में योगदान देना होगा। जिला योगदान की तिथि से उन्हें बिहार पुलिस के दारोगा के लिए निर्धारित वेतन समेत अन्य लाभ दिए जाएंगे।

    जिलों में योगदान के बाद सभी नव चयनित दारोगा को राजगीर पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में सेवाकालीन प्रशिक्षण होगा। इसके बाद संबंधित जिले में उनकी फील्ड पोस्टिंग होगी।

    बताते चलें कि पुलिस अवर सेवा आयोग के माध्यम से 822 पुरुष, 450 महिला व तीन ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी का पुलिस दारोगा के रूप में चयन हुआ है। ट्रांसजेंडर दारोगा में समस्तीपुर के बंटी कुमार को बक्सर, सीतामढ़ी के रोनित झा को सुपौल और पटना की मधु कश्यप को समस्तीपुर जिले में पदस्थापन किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    परिवहन विभाग का नया फरमान, 31 अगस्त से पहले करा लें RC और DL अपडेट; नहीं तो जेब करनी पड़ेगी ढीली

    बक्सर में प्रेमिका ने खतरनाक तरीके से की प्रेमी की हत्या, चार और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार