Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 536 रुपये में ब्रेन का सीटी स्कैन, बनेगा कृत्रिम अंग अस्पताल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2021 01:50 AM (IST)

    राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

    Hero Image
    अब 536 रुपये में ब्रेन का सीटी स्कैन, बनेगा कृत्रिम अंग अस्पताल

    पटना। राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में मार्च में महज 536 रुपये में ब्रेन की सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलने लगेगी। राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इसके लिए 21 टेस्ला की सीटी स्कैन मशीन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में स्थापित की जा रही है। वहीं, मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में कृत्रिम अंग का अस्पताल सह गैट स्टडी सेंटर की स्थापना की जाएगी। यहां न केवल कृत्रिम अंगों का निर्माण किया जाएगा, बल्कि मरीजों के अनुसार उनकी फिटिंग व मरम्मत करने के साथ उनकी चाल पर अध्ययन भी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    प्रदेश में खुलेगा पहला

    क्षेत्रीय कृत्रिम अंग अस्पताल

    पटना : आइजीआइएमएस में प्रदेश का पहला आíटफिशियल लिंब हॉस्पिटल एंड गैट स्टडी सेंटर बनाया जाएगा। इसे क्षेत्रीय संस्थान का दर्जा दिया जाएगा। शासी निकाय ने इस पर सहमति दे दी है। बताते चलें कि प्रदेश में ऐसा अस्पताल नहीं होने के कारण पाव में टेढ़ेपन, छोटे-बड़े पैर, रीढ़ की हड्डी की जन्मजात समस्या से पीड़ित बच्चों को अभी इसके लिए उनके स्वजन दिल्ली व अन्य प्रदेश ले जाते हैं।

    फिटिंग सही नहीं होने पर अक्सर समस्या हो जाती है गंभीर

    प्रदेश में जन्मजात खामियों के चलते लाखों बच्चे अपने पैरों पर ठीक से चलने-फिरने से मोहताज है। ऐसे पीड़ितों के इलाज के लिए कृत्रिम अंगों की जरूरत पड़ती है। राजधानी समेत कई जिलों में कृत्रिम अंग बनाए जाते हैं, वे लोग रोगी की नाप भी लेते हैं लेकिन फिटिंग सही नहीं होने पर अक्सर समस्या गंभीर हो जाती है। साथ ही प्रशिक्षित लोगों की कमी के कारण चाल में समस्या से पीड़ित बच्चे व बुजुर्गो की समस्या पर शोध कर उनका समाधान निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है। चाल में अन्य किसी प्रकार गड़बड़ी पर शोध कर उनका समाधान गेट स्टडी सेंटर में किया जाएगा।

    ---------------

    सीजीएचएस से 36 फीसद

    सस्ते में होगा सीटी स्कैन

    पटना : राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मार्च से प्रदेश में सबसे सस्ती दर पर सीटी स्कैन जाच होगी। यह केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) में निर्धारित दर से 36 फीसद कम दर पर होगी। ब्रेन का प्लेन सीटी स्कैन सिर्फ 536 रुपये में कराया जा सकेगा। यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा ने दी। डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में बीएमएसआइसीएल (बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड) यह सुविधा मुहैया कराएगा। समझौते के तहत एजेंसी ने मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिपोर्ट की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए सरकार से एक रेडियोलॉजिस्ट की भी माग की गई है। संस्थान के मरीजों के अलावा बाहर के रोगी भी यहा 24 घटे सीटी स्कैन जाच करा सकेंगे।

    शुरुआत में ही मिल जाएगी

    रोगों की जानकारी

    पीएमसीएच और आइजीइएमएस में ब्रेन के प्लेन सीटी स्कैन के लिए 900 और कंट्रास्ट के लिए 14 सौ रुपये लिए जाते हैं। वहीं, निजी अस्पतालों में इसके लिए ढाई हजार रुपये तक लिए जाते हैं। डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया कि सस्ते में जांच होने से मरीजों के गंभीर रोगों की जानकारी प्राथमिक चरण में ही मिल जाएगी। हर दिन 70 से अधिक लोगों की जांच की जा सकेगी।