Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवींद्र गायकवाड़ ही नहीं, ये बिहारी सांसद भी दिखा चुके हैं एयरपोर्ट कर्मचारियों पर रौब

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sun, 09 Apr 2017 10:22 PM (IST)

    शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने का मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले बिहार के दो सांसदों पर भी एेसे आरोप लग चुके हैं।

    रवींद्र गायकवाड़ ही नहीं, ये बिहारी सांसद भी दिखा चुके हैं एयरपोर्ट कर्मचारियों पर रौब

    पटना [जेएनएन]। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने का मामला कोई नयी घटना नहीं है। इससे पहले भी राजनेताओं द्वारा एयरपोर्ट कर्मचारियों और एयरहोस्टेस पर अपना रौब दिखाने की घटनाएं होती रही हैं। बिहार के दो सांसदों के नाम भी इस मामले जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के मधेपुरा सांसद पप्पू यादव पर पटना-दिल्ली जेट एयरवेज की फ्लाइट में तैनात सीनियर एयर होस्टेस ने चप्पल से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

    मामला इतना बिगड़ गया कि फ्लाइट के कैप्टन सहगल को दिल्ली एयर कंट्रोल को अलर्ट कर दूसरे विमानों से पहले लैंडिंग की अपील करनी पड़ी और लैंडिंग के बाद गेट खुलने पर सुरक्षाकर्मियों को बुलाना पड़ा था।

    एयर होस्टेस के मुताबिक सारा मामला पटना में बोर्डिंग के समय ही शुरू हुआ जब पप्पू यादव सबसे आखिर में अपने सहयोगियों के साथ प्लेन पर सवार हुए। उन्हें 1-A सीट नंबर मिला, जब एयर होस्टेस ने सुरक्षा के लिहाज से सीट को अपराइट रखने और मोबाइल बंद करने की अपील की तब पप्पू यादव ने कहा वो एमपी हैं। बार-बार कहने पर भी उन्होंने सुझाव नहीं माना।

    जब लंच सर्व किया गया तो डिजर्ट उन्होंने अपने बैग पर गिरा लिया जिसे पैरों के पास रखा था। पप्पू यादव ने एयर होस्टेस को बुलाकर उसे साफ करने को कहा। जब एयर होस्टेस ने इनकार किया तो पप्पू यादव आग बबूला हो गए और उन्होंने चप्पल दिखाते हुए मारने की धमकी दी।

    इसके बाद एयर होस्टेस की सब्र का बांध टूट गया और वो रोने लगी और कैप्टन से इसकी शिकायत की। ये सारा वाकया एयर होस्टेस की लिखित शिकायत में दर्ज है।

    फ्लाइट लैंड होने पर और दरवाजा खुलने के बाद भी पप्पू यादव चिल्लाते रहे तब कैप्टन सहगल को सुरक्षाकर्मियों से उन्हें बाहर ले जाने के लिए कहना पड़ा था। जेट एयरवेज ने इस घटना की पुष्टि की थी। 

    एेसा ही एक मामला कुछ दिनों पहले देखने में आया, जब धुबनी से बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव पर एयरपोर्ट कर्मचारियों पर रौब झाड़ने का आरोप लगा है। उनपर आरोप लगा है कि वो पटना एयरपोर्ट पर विमान तक पहुंचने के लिए बस में अकेले बैठकर गये। जिसे लेकर यात्रियों ने हंगामा भी किया था।

    दरअसल, हुकुमदेव नारायण यादव को पटना से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेनी थी। जब वो एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्होंने अकेले बस में बैठकर फ्लाइट तक जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे एयरपोर्ट कर्मचारियों ने मान ली। उन्हें अकेले बस में बैठाकर फ्लाइट तक ले जाया गया। 

    हुकुमदेव नारायण यादव को पटना एयरपोर्ट टर्मिनल भवन से विमान तक बस से अकेले छोड़े जाने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस पर उसी विमान से यात्रा कर रहे एक पत्रकार ने ट्वीट कर दिया। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

    यह भी पढ़ें: लालू यादव तो घोटालों के सरताज हैं: मंगल पांडेय

    हमेशा किसानों और गरीबों की बात करने वाले सांसद हुकुमदेव से जब इस बाबत पत्रकारों ने सवाल किया तो वो बिफर उठे। जवाब देने के बजाय रिपोर्टर से कहने लगे कि आप सवाल पूछने वाले कौन होते हैं। क्या उनके खिलाफ किसी ने मामला दर्ज कराया है।

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बस में अकेले बैठने का फैसला उनका नहीं बल्कि एयरलाइन्स के कर्मचारियों का था। 

    यह भी पढ़ें: शहाबुद्दीन का केस सुनने से पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने किया इन्कार