Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नीतीश कुमार चले जाएंगे...', RJD नेता सियासी अटकलों पर मुखर; JDU के फाइनल 'टच' का इंतजार

    Updated: Fri, 26 Jan 2024 08:15 PM (IST)

    Nitish Kumar बिहार में सियासी अटकलों का कोई ओर छोर नजर नहीं आ रहा है। जदयू राजद और भाजपा से लेकर अन्य दल भी मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच राजद के वरिष्ठ नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार को लेकर बड़ी टिप्पणी की है। उनका कहना है कि अंतिम फैसला जदयू को ही लेना है।

    Hero Image
    'नीतीश कुमार चले जाएंगे...', RJD नेता सियासी अटकलों पर मुखर; JDU के फाइनल 'टच' का इंतजार

    पीटीआई, पटना। बिहार में जारी सियासी रस्साकशी और अटकलों के बीच राजद महागठबंधन को बचाए रखने के प्रयास में जुटी हुई है। कम से कम राजद नेताओं की बयानों से तो यही बात सामने आ रही है। हालांकि, इसके बावजूद नीतीश कुमार क्या रुख अपनाते हैं, यह अभी भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है। हालांकि, भाजपा के नेताओं का दावा है कि अगले 48 घंटे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहारहाल, लालू यादव के करीबी और राजद के राष्ट्रीय महासचिव शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सवाल उठाया है कि नीतीश कुमार क्या चाहते हैं कि इतिहास में कैसे याद रखे?

    शिवानंद तिवारी ने क्या कहा?

    राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मैं कल्पना नहीं कर सकता कि नीतीश कुमार (एनडीए में) लौटेंगे। वह क्या चाहते हैं कि इतिहास उन्हें कैसे याद रखे? वह ऐसा कदम कैसे उठा सकते हैं?

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी की चर्चा के बीच राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि जब तक कोई फाइनल डिसीजन नहीं होता है।

    नीतीश कुमार वहां चले जाएंगे, इसकी कल्पना हम नहीं कर सकते हैं। क्योंकि वे इतिहास में अपना नाम किसी तरह दर्ज कराना चाहते हैं? पूरा इतिहास देख लीजिए।

    उसके बारे में हम लोग विस्तार से बात करेंगे। पहले ये जो प्रकरण है, इसका अंतिम नतीजा आने दीजिए। हम अभी भी इस बात का भरोसा करने के लिए तैयार नहीं हैं कि नीतीश कुमार इधर से उधर चले जाएंगे।

    भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर का चपरासी तक ये कह चुका है कि यहां का दरवाजा उनके लिए बंद हो चुका है। उसके बावजूद ये आदमी कैसे साहस कर सकता है?

    भारतीय जनता पार्टी का जो प्रदेश अध्यक्ष है, उसने किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, ये भी सब लोगों ने देखा है। उसके बाद भी भीतर से कैसे किसी की अंतरात्मा इसके लिए मान सकती है?

    यह भी पढ़ें

    Nitish Kumar : नीतीश कुमार के पास है बिहार विधानसभा की चाबी? 125 का फॉर्मूला सब पर पड़ेगा भारी

    Bihar IAS Transfer: सियासी हलचल के बीच बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों के DM बदले

    Bihar Politics: 'हम रोहि‍ण‍ी की बातों को गंभीरता से नहीं लेते', जदयू प्रदेश अध्‍यक्ष ने लालू यादव की बेटी को लेकर कह दी यह बात

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार को लेकर सस्पेंस... तेजस्वी यादव ने बुलाई आपात बैठक, पटना में सियासी हलचल तेज

    Nitish Kumar: राजद के सब्र का बांध टूटा, नीतीश कुमार से शाम तक मांगा फाइनल जवाब