'हमको तो तकलीफ हो गई...', Nitish Kumar ने ऐसे दिया Tejashwi Yadav को जवाब, ये चेतावनी भी दे डाली
Bihar Politics बिहार में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया। सत्ता पक्ष को 130 मत मिले। वहीं इससे पहले तेजस्वी यादव के भाषण के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जमकर निशाना साधा। सदन में बोलते हुए उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने साफ किया कि क्यों जदयू और राजद के महागठबंधन वाली सरकार गिरी।

डिजिटल डेस्क, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में बोलते हुए कहा कि इनके (तेजस्वी यादव) माता-पिता को 15 साल काम करने का मौका मिला, तब बिहार में क्या हुआ था? उन्होंने सवाल किया कि क्या शाम में कोई भी आदमी घर से बाहर नहीं निकल सकता था? नीतीश ने कहा कि बिहार में ना सड़क थी और ना ही कोई रास्ता था। पहले हिंदू-मुस्लिम का कितना झगड़ा होता था, लेकिन जब हम आए तो हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद हुआ।
नीतीश कुमार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि साल 2005 से पहले का इतिहास जान लो... हमने इनको मौका दिया 2 बार... 2015 में मैं सात निश्चय लेकर आया था।
7 निश्चय मेरा आइडिया था : नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 7 निश्चय मेरा ही आइडिया था, कोई और नहीं लाया इसे। यह लोग भी उस समय हमारे साथ आए और शुरू में कोई गड़बड़ नहीं की। फिर कुछ समय बाद मैंने देखा कि इनके लोग काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में दोबारा से मैं उनके साथ (एनडीए) चला गया।
सीएम ने कहा कि 2022 में आपने शिक्षा विभाग लिया और गड़बड़ शुरू कर दी। हम अब पुरानी जगह पर आ गए हैं। अब हम कहीं नहीं जाएंगे। हम किसी को नुकसान नहीं करेंगे। हम आपके सबके हित में काम करेंगे। आप जिस समुदाय के लिए बोल रहे हैं, उसके लिए भी हम काम करेंगे।
हमको तो तकलीफ हो गई : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि हमको तो बीच में तकलीफ हो गई। हम तो इन लोगों को इज्जत दिए हुए थे। लेकिन हमको बीच में पता चला कि ये लोग तो कमा रहे हैं। जब ये पार्टी (बीजेपी) हम लोगों के साथ थी, कभी इधर-उधर नहीं किया था।
उन्होंने कहा कि हमें तो यह भी पता चला कि ये लोग अपने विधायकों को एक साथ रखे थे और बाकी को इधर-उधर करने के लिए लाखों रुपये देना चाहते थे। अब ये पैसा कहां से आया, हम इसकी जांच कराएंगे। याद रखिएगा कि आप लोगों की पार्टी ठीक नहीं कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।