Tejashwi Yadav ने किसको बताया 'कैकेयी'? Floor Test में छलका दर्द, नीतीश के लिए इशारों में कह दी ये बात
Bihar Floor Test Tejashwi Yadav बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर निशाना साधा। अपने भाषण में तेजस्वी ने राम और दशरथ से लेकर कैकेयी तक जिक्र कर दिया। उन्होंने बातों ही बातों में नीतीश कुमार के लिए बड़ा बयान भी दे दिया।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Floor Test विधानसभा में आज सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई। दोनों तरफ से जमकर सदन में जुबानी जंग छिड़ी रही। एनडीए और महागठबंधन के लोग लगातार एक दूसरे की खामियों को बताने में जुटे रहे। वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर जमकर हमला बोला।
विजय सिन्हा के बारे में तेजस्वी ने कहा कि इन्होंने एक टर्म में तीन पद को हासिल करके एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। उन्होंने कहा कि इसी टर्म में पहले स्पीकर बने फिर नेता प्रतिपक्ष और अब डिप्टी सीएम बन गए हैं। ऐसा उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा। इसके बाद तेजस्वी ने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वह उनके अभिभावक जैसे हैं।
मुख्यमंत्री हमारे लिए आदरणीय थे, हैं और हमेशा रहेंगे- तेजस्वी यादव
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का वह हमेशा इज्जत करेंगे, उन्होंने साथ मिलकर काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे लिए आदरणीय थे, हैं और हमेशा रहेंगे... कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमें बोलते रहे की तुम हमारे बेटे की तरह हो... हम भी नीतीश कुमार को राजा दशरथ की तरह ही पिता मानते हैं।
उन्होंने कहा कि इनकी मजबूरी रही होगी जैसे राजा दशरथ की रही थी कि भगवान राम को वनवास भेज दिया गया। हालांकि हम इसे वनवास नहीं मानते हैं। हमें तो इन्होंने (नीतीश कुमार) जनता के बीच भेजा है, उनके सुख और दुख का भागीदार बनने के लिए।
इसके अलावा, उन्होंने कैकेयी का जिक्र करते हुए कहा कि दशरथ तो नहीं चाहते थे कि राम वनवास जाएं लेकिन केकैयी जरूर चाहती थी। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपने मुझे बेटा कहा है, मैं आपकी लंबी उम्र की कामना करूंगा और चाहता हूं कि जो सिलसिला अपने नौकरी देने का शुरू किया है, वह चलता रहे, लेकिन इसके साथ आप केकैयी को पहचाहिए, कौन कौन केकैया बैठा है आपके साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।