Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nitish Kumar News: नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज, RJD ने दे दिया ऑफर; बिहार में होगा 'खेला'?

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 04:30 PM (IST)

    बिहार में एक बार फिर सियासी पारा हाई है। नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज हैं। राजद ने नीतीश कुमार को ऑफर दिया है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है। हो सकता है बिहार में फिर खेला हो जाए। राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता। बीते दिनों तेजस्वी ने कहा था कि जदयू के 4 नेता बीजेपी के संपर्क में हैं।

    Hero Image
    नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज, RJD ने दे दिया ऑफर; बिहार में होगा 'खेला'?

    डिजिटल डेस्क, पटना/बेगूसराय। बिहार में एक बार फिर सियासी पारा हाई है। नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज हैं। पिछले साल भी दिसंबर के महीने में ही खेल शुरू हुआ था और जनवरी आते तक नीतीश कुमार पलटी मारकर एनडीए के संगी बन गए थे। वहीं, अब उनकी खामोशी को लेकर सियासी अटकलें तेज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियासी गलियारों में सवाल घूम रहा है कि क्या नीतीश कुमार एनडीए से किसी बात को लेकर नाराज हैं? इसी सवाल को ढाल बनाकर राजद ने भी अपनी चाल चल दी है। लालू यादव के करीबी नेता और राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को खुला ऑफर दे दिया है।

    'हो सकता है फिर खेला हो जाए'

    गुरुवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है। राजनीति तो परिस्थितियों खेल है। हो सकता है बिहार में फिर खेला हो जाए।

    'कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता'

    भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे। राजद विधायक ने यह भी कहा दिया कि राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता।

    सियासी पारा हाई

    बता दें कि आरजेडी विधायक के इस बयान से बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है। हालांकि, नीतीश कुमार कई बार सार्वजनिक मंचों से यह बात कह चुके हैं कि वह अब भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर नहीं भी नहीं जाएंगे।

    गौरतलब है कि तेजस्वी यादव भी अपनी पूरी नजर सियासी घटनाक्रम पर बनाए हुए हैं। तेजस्वी यादव ने बीते दिनों कहा था कि बिहार की सरकार दिल्ली से चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सरकार को चला रहे हैं। सीएमओ पर बीजेपी का कब्जा हो चुका है। जदयू के 4 नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। दो दिल्ली में और दो पटना में।

    पिछले साल हुआ था 'खेल'

    साल 2023, दिसंबर का महीना और बिहार की सियासत। हर किसी को याद है कि जब नीतीश कुमार की खामोशी ने बड़ा खेल कर दिया था। देखते ही देखते राजद से दूरियां इतनी बढ़ गई कि उन्होंने एनडीए के साथ जाने का फैसला कर लिया। तब तेजस्वी ने कहा था कि हमारे चाचा को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है। तेजस्वी ने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार ने उनसे इस बारे में बात तक नहीं की थी।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अपनी और NDA की सरकार में उलझ गए विजय सिन्हा, बाद में लिया नीतीश कुमार का नाम

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: फिर होगा 'खेला'? अटकलों के बीच BJP ने चल दी पहली चाल; 'ब्रांड नीतीश' पर क्या है JDU का प्लान