Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: अपनी और NDA की सरकार में उलझ गए विजय सिन्हा, बाद में लिया नीतीश कुमार का नाम

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 06:30 AM (IST)

    उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पहले कहा कि बिहार में जब अपनी सरकार बनेगी तो अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान को सुधारते हुए कहा कि बिहार में अटल बिहारी वाजपेयी के सोच के अनुकूल सरकार बनेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार आगे भी रहेगी। इस घटना ने राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा। फाइल फोटो- PTI

    राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पहले कहा- बिहार में जब अपनी सरकार बनेगी, अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, लेकिन यह बोलने के कुछ ही देर बात उन्होंने सुधार किया- बिहार में अटल बिहारी वाजपेयी के सोच के अनुकूल सरकार बनेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार आगे भी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, अटल बिहारी वाजपेयी के चहेते रहे हैं। सिन्हा ने वाजपेयी की जन्म तिथि पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह ने कहा था कि राज्य में भाजपा की अपनी सरकार ही अटलजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे कार्यकर्ता गौरवान्वित होंगे। लोगों के चेहरे पर मुस्कान होगी, लेकिन इस भाषण के कुछ देर बाद ही सिन्हा ने एक वीडियो जारी किया।

    'नीतीश ने 2005-10 के बीच जंगलराज समाप्त किया'

    इसमें वह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को अटल बिहारी वाजपेयी ने ही बिहार में जंगलराज समाप्त करने के लिए बिहार भेजा था। नीतीश ने 2005-10 के बीच राज्य से जंगलराज समाप्त किया। बीच बीच में जंगलराज वाले भी सिर उठाते हैं, लेकिन अब इस राज्य में कभी जंगलराज की वापसी नहीं होगी। अगली सरकार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी।

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के सच्चे सहयोगी रहे हैं नीतीश कुमार, जो लोग जदयू और भाजपा के बीच में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वे कभी कामयाब नहीं होंगे।

    अटल जन्मशताब्दी पर पार्टी नेताओं ने किया नमन, दी श्रद्धांजलि

    भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को नमन कर पार्टी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वाजपेयी द्वारा भाजपा में संगठन के लिए किए गए कार्य और प्रधानमंत्रित्व काल मे किए गए कार्य के साथ- साथ उनकी रचनाओं और कविताओं को लेकर अटल सभागार में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।

    समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अतिरिक्त कई वरिष्ठ नेताओं ने समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन वाजपेयी की जीवन, उनकी विचारधारा और उनकी नेतृत्व क्षमता न केवल भाजपा बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को संवाद और सहमति के कुशल चैंपियन बताते हुए जायसवाल ने कहा, ''राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं'' पूर्व प्रधानमंत्री के इस मंत्र ने लोकतंत्र की गरिमा को बढ़ाया।

    ये भी पढ़ें- Bihar: नीतीश के 4 नेता करेंगे 'खेला'? तेजस्वी ने दिया बड़ा हिंट; मीडिया से कहा- मेरी बात समझिए...