Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: 'CM को बम से उड़ा देंगे और विधायकों को...', BJP के साथ गए नीतीश तो बौखला गया युवक; DGP को दे डाली धमकी

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 15 Feb 2024 11:32 AM (IST)

    Bihar Crime News बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाई है। इसके बाद एक बदमाश ने डीजीपी को धमकी दे डाली है। उसने सीएम नीतीश को बम से उड़ाने की धमकी दी है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उसे कर्नाटक से अरेस्ट किया गया है।

    Hero Image
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक बदमाश ने बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को एक ऑडियो क्लिप भेजकर धमकी दे डाली है। उसने सीएम नीतीश (Nitish Kumar) को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसके साथ उसने नीतीश के विधायकों को भी जान से मारने की बात कही है। बताया जा रहा है कि यह धमकी बिहार में तख्तापलट को लेकर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी ने धमकी भरे क्लिप में डीजीपी से कहा कि नीतीश को कहें कि वह भाजपा के साथ नहीं जाएं, वरना उन्हें बम से उड़ा देंगे और उनके विधायकों को भी मारेंगे। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले बदमाश को अरेस्ट कर लिया है।  

    समस्तीपुर का रहने वाला है युवक

    इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई में पहले सनहा हुआ। फिर प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति समस्तीपुर का रहने वाला है, लेकिन बेंगलुरू में बोरी सिलाई का काम करता है।

    आरोपी ने बताया धमकी देने का कारण

    इस मामले में सोनू पासवान को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनू को कर्नाटक के देवनगिरी जिले से गिरफ्तार किया गया है। उसका परिवार समस्तीपुर बिहार के दयानगर में रहता है। 

    सोनू ने पुलिस को बताया है कि यूट्यूब और टीवी चैनलों पर तख्ता पलट की खबरों से विचलित होकर धमकी का मैसेज भेजा था। बार-बार तख्तापलट से गरीबी, बेरोजगारी और विकास प्रभावित हो रहा था बिहार में। उसके पास वीडियो और आडियो प्रसारित करने वाला मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Politics: 'जो भी विभाग राजद के पास थे...', RJD-JDU के बीच कलह की नई वजह सामने आई, जदयू नेता ने बता दी असली बात

    Begusarai News: बेगूसराय में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को मारी गोली, इलाके में हड़कंप, पिस्टल लहराते भागा अपराधी