Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pappu Yadav: '...तो जेल जाएंगे पप्पू यादव', बेल मिलने के बाद नीतीश के मंत्री का क्लियर कट जवाब

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 05:12 PM (IST)

    पप्पू यादव सांसद बनते ही एक मामले में फंस गए हैं। पप्पू पर एक व्यवसायी ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में पप्पू यादव को जमानत मिल गई है लेकिन अब नीतीश कुमार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ने पप्पू को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो पप्पू जेल जाएंगे।

    Hero Image
    पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव पर 1 करोड़ की रंगदारी का आरोप है। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Pappu Yadav Extortion Case लोक स्वास्थ अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने कहा है कि अगर यह प्रमाणित हो जाता है कि पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रंगदारी मांगी है तो वे जेल भी जाएंगे। उनपर रंगदारी मांगने का आरोप नया नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज कुमार बब्लू ने आगे कहा कि अगर पप्पू यादव की जांच हो तो ऐसे सैंकड़ों मामले सामने आएंगे। बब्लू ने बुधवार को यहां कहा कि पप्पू यादव को वोट देकर पूर्णिया की जनता रो रही है। पैर पकड़ कर वोट मांगने वाले पप्पू यादव चुनाव जीतने के बाद धमकी देकर नोट मांग रहे हैं।

    'सांसद हो या कोई और...'

    मंत्री ने कहा कि राज्य में कानून का शासन है। सांसद हो या कोई और, अपराध करके बच नहीं सकता है।

    'पप्पू का दावा झूठा है'

    मंत्री ने यह भी कहा कि पप्पू यादव स्वयं को हजार बिगहा जमीन का मालिक बता रहे हैं। उनका यह दावा झूठ है। बिहार में बहुत पहले से हदबंदी कानून लागू है। किसी के पास इतनी जमीन हो ही नहीं सकती है।

    पप्पू यादव को मिली बेल, सांसद ने क्या कहा?

    गौरतलब है कि रंगदारी के मामले में पप्पू यादव को बेल मिल चुकी है। गुरुवार को पूर्णिया व्यवहार न्यायालय से बाहर आने के बाद उनका दर्द छलका। पप्पू यादव ने कहा कि इतना हर्ट हुआ हूं, आज तक 57 साल की उम्र में इतना हर्ट कभी नहीं हुआ था। इतना मेंटल टॉर्चर कभी नहीं हुआ। जिस व्यक्ति से कभी मिला नहीं उसके एक आवेदन पर थाना प्रभारी की मिलीभगत से मुझपर केस किया गया। यह सारा मामला वरीय अधिकारियों के आदेश पर हुआ है। सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले में लड़ेंगे, लेकिन भ्रष्टाचार खत्म करके रहेंगे।

    ये भी पढ़ें- Upendra Kushwaha: NDA में खटपट शुरू? कुशवाहा के बयान ने दिए साफ संकेत, बोले- आग में घी डालने के लिए...

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav : रंगदारी केस में पप्पू यादव को बड़ी राहत, बेल मिलने के बाद बताया मामला दर्ज होने का असली कारण