Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: मोदी के शपथ लेते ही BJP के बदले सुर! Nitish Kumar को लेकर विजय सिन्हा ने कह दी बड़ी बात

    By Agency Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 11 Jun 2024 03:55 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही बिहार में भाजपा नेताओं के सुर बदल गए हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। सिन्हा ने शपथ ग्रहण से लौटने के बाद पटना में कहा कि एनडीए की सरकार में कोई किंगमेकर नहीं है। हमारी सरकार में हर कोई देश के लिए काम कर रहा है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री मोदी और विजय सिन्हा (फाइल फोटो)

    एजेंसी, पटना। Vijay Sinha On Nitish Kumar प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद पटना लौटे बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया। सोमवार को उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है और कोई किंगमेकर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र की एनडीए सरकार में नीतीश कुमार के किंगमेकर (Nitish Kumar Kingmaker) होने की बात पर बीजेपी नेता सिन्हा ने कहा, "एनडीए परिवार पूरी तरह से एकजुट है। कहीं से भी कोई किंगमेकर नहीं है। हर कोई देश के लिए काम कर रहा है।"

    'हमारी शुरू से इच्छा थी कि...'

    विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि पूरे देश की सेवा करना और लोगों के जनादेश का सम्मान करते हुए एक विकसित भारत के निर्माण के सपने को पूरा करना हमारा कर्तव्य है। हम सब एक साथ हैं और हमारी शुरू से इच्छा थी कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें।

    'सच्चाई यह है कि एनडीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी'

    उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि वे कुछ न कुछ कहते रहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से पूरे देश में विकास हो रहा है, बिहार भी उसी तरह विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।

    बता दे कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार की 40 में से 30 सीटें जीतीं। 2019 में एनडीए ने 39 सीटें जीती थी। इस बार बीजेपी और जदयू ने 12-12 सीटें जीती हैं। वहीं, चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने पांच सीटें जीती और मांझी ने एक सीटी जीती।

    ये भी पढ़ें- Modi Cabinet 2024: 'कोसी-सीमांचल का कोई माई-बाप नहीं...', मोदी कैबिनेट में नहीं मिली सांसदों को जगह

    ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, नीतीश सरकार ने जमाबंदी सुधार के लिए उठाया ये कदम