Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार ने पटना के लोगों को दिया तोहफा, कुर्जी और आनंदपुरी नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 08:19 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में 181 करोड़ की लागत से कुर्जी नाला और 91.27 करोड़ रुपये से आनंदपुरी नाला के निर्माण का शिलान्यास किया। इन योजनाओं से जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने नाला निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि इससे शहर साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा।

    Hero Image
    सीएम नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास। (फोटो एक्स)

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 181 करोड़ की लागत से कुर्जी नाला निर्माण तथा 91.27 करोड़ रुपये से बनने वाले आनंदपुरी नाला का शिलान्यास किया।

    शिलान्यास के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) एवं आनदपुरी नाला का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नाला निर्माण योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा। इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इन कार्यों को तेजी से पूर्ण करें। कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का विकास कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान इसी वर्ष उन्हाेंने 21 फरवरी को पटना जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया था। उस दौरान जिले के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की थी। उसी समय आनन्दपुरी नाला तथा कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) का निरीक्षण किया था जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

    उनकी समस्याओं को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिया था कि इन नालों को ठीक करते हुए इसके ऊपर सड़क निर्माण किया जाए ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो। उन्हें खुशी है कि आज नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा इन दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास तथा कार्यारंभ किया गया है।

    जलजमाव की समस्या से मिलेगी छुट्टी

    उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने पर जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी एवं नाले के ऊपर टू - लेन सड़क निर्माण से लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। शहर भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा।

    राजीव नगर नाला पटना शहर के जल निकासी हेतु एक महत्वपूर्ण नाला है। इसकी लंबाई 4.26 किलोमीटर है जो दीघा आशियाना रोड से प्रारंभ होकर कुर्जी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन पर समाप्त होता है। राजीव नगर नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क निर्माण की लागत राशि 181 करोड़ रुपये है।

    वहीं, आनन्दपुरी नाला पटना शहर के जल निकासी हेतु एक महत्वपूर्ण नाला है। इसकी लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है जो बाबा चौक से शुरू होकर अटल पथ एवं एएन कालेज के पास से राजापुर पुल ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन पर समाप्त होता है। आनन्दपुरी नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क निर्माण की कुल लागत राशि 91.27 करोड़ रुपये है।

    कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक डॉ. संजीव चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित कई अन्य आला अधिकारी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar News: ट्रैफिक पुलिस को CM नीतीश का तोहफा, 71 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना