खुशखबरी: बिहार सरकार ने जारी किए 375 करोड़, इन शिक्षकों और कर्मचारियों को 2 महीने में मिलेगा लाभ
पटना के 11 विश्वविद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों को सेवांत लाभ के भुगतान के लिए 375 करोड़ 97 लाख रुपये जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने राशि जारी करने का आदेश दिया। यह राशि जून और जुलाई के सेवांत लाभ के भुगतान के लिए है। पटना विश्वविद्यालय को 23.55 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के 11 विश्वविद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों को सेवांत लाभ भुगतान हेतु 375 करोड़ 97 लाख रुपये जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल द्वारा राशि की विमुक्ति संबंधी आदेश दिया गया।
इस राशि से संबंधित विश्वविद्यालयों तथा उसके अंगीभूत कालेजों, अल्पसंख्यक कालेजों एवं घाटानुदानित कालेजों में विधिवत रूप से सृजित पदों पर नियमित रूप से नियुक्त होकर सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को जून एवं जुलाई के सेवांत लाभ का भुगतान होगा।
किस विश्वविद्यालय को मिले कितने करोड़ रुपये
शिक्षा विभाग के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय के लिए 23.55 करोड़, मगध विश्वविद्यालय के लिए 68.83 करोड़, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के लिए 57.88 करोड़, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के लिए 21.56 करोड़, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के लिए 30.8 करोड़ जारी किए गए हैं।
इसी तरह बीएन मंडल विश्वविद्यालय के लिए 32.36 करोड़, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए 39.35 करोड़, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए 59.32 करोड़, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए 25.85 करोड़, पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए 11.74 करोड़ एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए 4.73 करोड़ रुपये की राशि विमुक्त हुई है।
इससे पहले शिक्षा विभाग द्वारा सभी 13 विश्वविद्यालयों तथा उसके अंगीभूत कालेजों, अल्पसंख्यक कालेजों एवं घाटानुदानित कालेजों में विधिवत रूप से सृजित पदों पर नियमित रूप से नियुक्त होकर कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों के जून एवं जुलाई का वेतन एवं अतिथि शिक्षकों के मानदेय के भुगतान के लिए 407 करोड़ 83 लाख 40 हजार रुपये की राशि विमुक्त की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।